कानपुर (इंटरनेट डेस्क) । बाॅलीवुड हमेशा से ही होली के त्योहार को बड़े ही बखूबी से दिखाता आ रहा है। बाॅलीवुड में होली के त्योहार को अलग ही महत्व दिया जाता है। कई फिल्मो की कहानियों में होली का सीन दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींचता है। आज हम आपको सिनेमा जगत की कुछ ऐसी ही फिल्मों के बारे में बताएंगे, जो आपको इस होली में जरूर देखनी चाहिए।

शोले (1975)

यह फिल्म बाॅलीवुड की सबसे मशहूर फिल्मों में से एक है। इस फिल्म ने कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे। फिल्म में धर्मेन्द्र, अमिताभ बच्चन, अमजद खान अहम भूमिका में थे। वहीं इस फिल्म में सबसे प्रचलित किरदार बसंती का रोल हेमा मालिनी ने निभाया था। फिल्म में उनके साथ जया बच्चन भी थी। शोले में होली का एक मशहूर गाना होली के दिन सब मिल जाते है आज भी होली में जरुर बजाया जाता है। यह फिल्म 15 अगस्त, 1975 को रिलीज हुई थी। फिल्म एक खूंखार डाकू (अमजद खान) के ऊपर है, जिसे पकड़ने के लिए जय (अमिताभ बच्चन) और वीरू (धर्मेन्द्र) पकड़ने जाते है।

फिल्म शोले का सीन। फोटो साभार : यूट्यूब

बागबान (2003)

यह फिल्म बाॅलीवुड की सबसे बेहतरीन फिल्मों में से एक है। इस फिल्म में पूरा परिवार एक साथ इकठ्ठा होकर होली मनाता है। फिल्म में अमिताभ बच्चन, हेमा मालिनी, सलमान खान, परेश रावल मुख्य किरदार में है। फिल्म का एक गाना होली खेले रघुवीरा आज भी कई लोगों का पसंदीदा है। यह एक परवारिक फिल्म है। फिल्म में बच्चे अपने माँ-बाप को अलग कर देते हैं। जो 3 अक्टूबर, 2002 को रिलीज हुई थी।

फिल्म बागबान का सीन। फोटो साभार : यूट्यूब

मोहब्बतें (2000)

यह बाॅलीवुड फिल्म एक रोमांटिक फिल्म है इस फिल्म में एक काॅलेज का प्रिंसिपल (अमिताभ बच्चन) काॅलेज के बच्चों को होली खेलने से मना कर देता है। इसके बाद राज आर्यन मल्होत्रा (शाहरुख खान) गुरुकुल के प्रिंसिपल को मनाता है और होली खेलने की अनुमति पा लेता है। यह फिल्म 27 अक्टूबर,2000 को रिलीज हुई थी। फिल्म का सोणी- सोणी गाना बहुत लोकप्रिय है।

फिल्म  मोहब्बतें का सीन। फोटो साभार : यूट्यूब

ये जवानी है दीवानी (2013)

यह फिल्म एक यूथ फिल्म है। इस फिल्म में बनी का किरदार निभाने वाले (रणवीर कपूर) एक ट्रैवल ब्लाॅगर है। जो अपने दोस्तों के साथ पहाड़ी इलाकों में घुमने जाता है यहां पर रणवीर अन्य एक्टर दीपिका पादुकोण, आदित्य रॉय कपूर, कल्किा कोचलिन एक साथ मिलकर होली मनाते है। यह फिल्म एक हिट फिल्म थी। यह फिल्म 31 मई, 2013 को रिलीज हुई थी। फिल्म का बलम पिचकारी गाना आज भी सबकी जुबान रहता है।

फिल्म ये जवानी है दीवानी का सीन। फोटो साभार : यूट्यूब

सिलसिला (1981)

यह फिल्म 14 अगस्त, 1981 को रिलीज हुई थी। इस फिल्म में संजीव कुमार, शशि कपूर, अमिताभ बच्चन, रेखा, जया बच्चन जैसे बड़े कलाकार है। फिल्म में अमित अपने प्यार को छोड़कर अपने मरे हुए भाई की मंगेतर से शादी कर लेता है। अमिताभ बच्चन और रेखा की यह आखिरी फिल्म थी, जिसमें उन्होंने एक साथ काम किया था। यह एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म थी। फिल्म का रंग बरसे गाना आज भी होली पर जरूर बजाया जाता है।

फिल्म सिलसिला का सीन। फोटो साभार : यूट्यूब

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk