कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। होली हिन्दुओं का त्योहार है जो वसंत ऋतु में मनाया जाता है। लेकिन होली में रंगों से स्किन में भी काफी प्रभाव पड़ता है। यहां तक ​​​​कि अगर आप हर्बल रंगों को भी यूज करते हैं, तब भी आपकी स्किन में थोड़ा प्रभाव पड़ता है। होली के बाद धूप में जाने पर स्किन में खुजली होना, रूखी हो जाना ये सब आम बात है। इनसे बचनें के लिए हमें अपनी स्किन की देखभाल करना जरूरी है। केमिकल रंग बहुत हानिकारक होते हैं। जो स्किन को पूरी तरह से डैमेज कर देते हैं।

होली से पहले ली जाने वाली 6 स्किन केयर टिप्स

1. मॉइस्चराइजर लगाएं

रंगों के प्रभाव से बचने में मॉइस्चराइजर बहुत यूजफुल होता है। हमें अपनी त्वचा को हाइड्रेट करने के लिए किसी अच्छे मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल करना चाहिए। ये स्किन में एक बैरियर की तरह काम करता है, जो जलन से बचाता है। यह चेहरे में ड्राईनेस को भी कम करने में भी मदद करता है।

2.आइस क्यूब

अपनी त्वचा पर कुछ भी लगाने से पहले कम से कम 10 मिनट तक आइस क्यूब से मालिश करनी चाहिए। क्योंकि ये सभी स्किन के पोर्स को बंद कर देता है। मालिश करने के बाद कोई मॉइस्चराइजर या सनस्क्रीन लगाएं। ऐसा करने से आपकी त्वचा पर होने वाले मुंहासों से बचाव होगा।

3.खुद को हाइड्रेट रखें

हमें खुद को हाइड्रेट रखना बहुत जरूरी है। हमें दिन भर पानी, जूस, ग्लूकोज आदि पीते रहेना चाहिए।अनहाइड्रेट से स्किन में डैमेज और सनबर्न का खतरा हो सकता है। अनहाइड्रेट स्किन होली के बाद त्वचा को सुस्त और बेजान बना देती है।

4. नाखूनों पर लगाऐं तेल

अपने नाखूनों की अनदेखा न करें। यह वह जगह है जहां रंग भर जाता है। यहां तक ​​कि आपके हाथों से आपके पेट में भी प्रवेश कर जाता है। अपने नाखूनों को छोटा करके और गहरे रंग की नेल पॉलिश से पेंट करके उन्हें नुकसान से बचाया जा सकता है। रंग को छूने से पहले अपने नाखूनों पर थोड़ा सा जैतून का तेल लगाएं। यह एक लेयर के रूप में काम करेगा और उन्हें आसानी से खराब नहीं होने देगा।

5. पेट्रोलियम जेली

पेट्रोलियम जेली में कई गुण पाए जाते हैं। यह त्वचा को मॉइस्चराइजर करता है और नमी को बनाए रखता है। पेट्रोलियम जेली लगाकर मसाज करने से त्वचा ड्राई नहीं होती है और चेहरे पर चमक आती है। चेहरे के अलावा आप इसे गर्दन, कान के पिछले हिस्से और उंगलियों के बीच में भी लगा सकते हैं।

National News inextlive from India News Desk