बरेली: इनरव्हील क्लब ऑफ बरेली मरकरी की तरफ से वेडनसडे को होली महोत्सव मनाया गया। जिसमें क्लब के सभी मेंबर्स ने होली खेली और लोकगीत गाकर इंज्वॉय किया। साथ ही स्वच्छता के प्रति अवेयर करने के लिए फूलों और गुलाब जल से होली खेली। क्लब की अध्यक्ष ने कहा कि केमिकल वाले रंगों का यूज न करें। इस मौके पर क्लब की सेक्रेटरी सुधा सक्सेना, प्रेसिडेंट अनीता गोयल,सीमा प्रधान, मीडिया प्रभारी रचना सक्सेना, नंदा अग्रवाल और राखी आदि मौजूद रहीं।

वाटर कंजर्वेशन के लिए किया अवेयर

आरयू के राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर के अंतर्गत वेडनसडे को पर्यावरण संरक्षण और जल संवर्धन पर विचार किया गया। कार्यक्रम अधिकारी डॉ। एसबी तिवारी ने सभी स्वयं सेवकों को पर्यावरण संरक्षण और जल संवर्धन के बारे में जानकारी दी। संचालन में पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें सभी ने बहुत ही सुंदर पोस्टर बनाकर पर्यावरण संरक्षण और जल संवर्धन के बारे में बताने का प्रयास किया। जिसमें फ‌र्स्ट रितेश मोदनवाल की टीम, सेकंड कविता पाल की टीम और थर्ड मेधा की टीम रही। बौद्धिक सत्र में फार्मेसी विभाग के डॉ। कौशल कुमार ने पर्यावरण संरक्षण के बारे में बताया और अपने अनुभवों को बताया। बताया कि आप राष्ट्रीय सेवा योजना के माध्यम से समाज हित में कार्य कर सकते हैं। कार्यक्रम में मोहित शर्मा, सोमेंद्र, मेधा, श्रेया, कविता, सुधांशु, विंध्यवासिनी और अंकुर आदि मौजूद रहे।