कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। Holi Smartphone Safety होली खेलने के लिए तो आप पूरी तरह से तैयार हैं, लेकिन आपके स्मार्टफोन का क्या? क्या वो तैयार है। होली खेलने जाने से पहले फोन में वॉटरप्रूफ कवर जरूर लगा लें या फिर अपने स्मार्टफोन को किसी प्लास्टिक बैग में रखें। इससे होली के कलर से लेकर पानी तक, किसी भी तरह की कोई भी चीज आपके फोन के अंदर नही जा पाएगी। क्योंकि हमारे देश में होली शुरू तो सूखे रंगों के साथ होती है पर खत्म पानी के साथ ही होती है।

Holi Hair Care: होली पर केमिकल वाले रंगों से ऐसे बचाकर रखें अपने खूबसूरत बाल

फोन के अंदर पानी जाने पर फौरन करें ये काम
इतने एहतियात बरतने के बाद भी अगर किसी कारण से आपके फोन के अंदर पानी चला ही जाए तो घबराइए नहीं, जितना जल्दी हो सके उसे किसी सूखे कपड़े या तौलिए से अच्छी तरह से पोछ लें। साथ ही उसे चेक करने के लिए न तो फोन को हिलाना है और न ही किसी भी बटन को टच करना है, ऐसा करने से फोन के फंक्शन ऑन हो जाएंगे जिससे उसका बोर्ड क्रैश हो सकता है। फोन को पोछने के बाद उसे तुरंत ड्रायर या वैक्यूम से सुखा लें। ध्यान रहें कि, ड्रायर को ज्यादा देर तक यूज नही करना है, नही तो फोन के पार्ट्स हीटअप होकर डैमेज हो जाएंगे।

Holi 2023: होली के रंगों से कैसे सेफ रखें अपनी स्किन

कर सकतें है ये काम
अगर आपके पास ड्रायर या वैक्यूम न मौजूद हो तो आप अपने फोन को कच्चे चावलों के बीच दबाकर रख सकते हैं। इससे चावल आपके फोन का मॉइस्चर खींच लेंगे और आपका फोन खराब होने से बच जाएगा। याद रखें फोन को अच्छी तरह से पोछने के बाद ही उसे चावल में ढकें।

Holi 2023: होली में रंग खेलना हो या करना हो फन, ये 5 ट्रेंडिंग आउटफिट आपके लुक को बनाएंगे सुपर कूल