ALLAHABAD: नार्थ सेंट्रल रेलवे ने होली स्पेशल ट्रेन संचालन का निर्णय लिया है। यह ट्रेन सप्ताह में दो दिन चलेगी। एनसीआर के जनसम्पर्क विभाग के मुताबिक इलाहाबाद से आंनद विहार टर्मिनल के बीच ट्रेन का संचालन किया जा रहा है। इलहाबाद से यह ट्रेन ग्यारह पैंतालिस पर छूटेगी। जो वाया फतेहपुर के रास्ते होते हुए कानपुर, इटावा, टूण्डला, अलीगढ़, गाजियाबाद होते हुए आंनद विहार टर्मिनल नौ पैंतालिस पर पहुंचेगी। जबकि अपने निर्धारित स्टेशन से यह ट्रेन क्ख् बजे छूटेगी और वाया गाजियाबाद होते हुए कानपुर के रास्ते इलाहाबाद नौ बजकर पन्द्रह मिनट पर पहुंचेगी। इस ट्रेन में वन, टू और एसी थ्री के एक एक कोच होंगे। वहीं स्लीपर क्लास के लिए आठ और जनरल क्लास के लिए छह कोच रहेंगे।