-गोरखपुर और छपरा से चलाई जाएगी एक-एक जोड़ी स्पेशल ट्रेन

- गोरखपुर और छपरा से दिल्ली की राह होगी आसान

GORAKHPUR: होली में गोरखपुर आने वालों की परेशानी बढ़ी हुई है। दलाल एक्टिव हैं, तो वहीं टिकट भी नहीं कंफर्म टिकट भी नहीं मिल पा रहा है। लोग बस खड़े होकर ही लौटने को तैयार हैं, इसलिए वेटिंग लिस्ट लगातार ऊपर चढ़ती जा रही है। इन सबके बीच रेलवे ने पैसेंजर्स को बड़ी राहत दी है। गोरखपुर से नई दिल्ली जाने और वहां से गोरखपुर आने वालों को राहत देने के लिए रेलवे ने एक जोड़ी होली स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है। यह गोरखपुर से आनंद विहार के बीच चलाई जाएगी, जबकि दूसरी छपरा से नई दिल्ली तक चलेगी। इसके लिए रेलवे ने टाइमटेबल भी जारी कर दिया है।

दोपहर 3 बजे रवाना होगी ट्रेन

गोरखपुर से आनंद विहार जाने वाली 05015/05016 गोरखपुर-आनन्द विहार टर्मिनस-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन 02 फेरों के लिए चलाई जाएगी। 05015 गोरखपुर-आनन्द विहार टर्मिनस स्पेशल ट्रेन 6 व 11 मार्च को गोरखपुर से 15.00 बजे चलकर खलीलाबाद से 15.37 बजे, बस्ती से 16.08 बजे, गोंडा से 17.40 बजे, लखनऊ (उत्तर रेलवे) से 20.40 बजे छूटकर दूसरे दिन बरेली, मुरादाबाद स्टेशनों पर रुकते हुए सुबह छह बजे आनंद विहार पहुंचेगी। वापसी जर्नी में 05016 आनन्द विहार टर्मिनस स्पेशल ट्रेन 07 व 12 मार्च को आनन्द विहार टर्मिनस से 08.00 बजे चलकर मुरादाबाद, बरेली स्टेशनों पर रुकते हुए लखनऊ (उत्तर रेलवे) से 18.25 बजे, गोंडा से 20.45 बजे, बस्ती से 22.08 बजे और खलीलाबाद से 22.40 बजे छूटकर रात 11.40 पर गोरखपुर पहुंचेगी। इस स्पेशल ट्रेन में जनरल के 6, स्लीपर के 8, एसी थ्री के 3, एसी सेकेंड के 1 कोच समेत 20 कोच लगाए जाएंगे।

छपरा से शाम 4 बजे चलेगी ट्रेन

05101/05102 छपरा-दिल्ली-छपरा स्पेशल ट्रेन 02 फेरों के लिए चलाई जाएगी। 05101 छपरा-दिल्ली स्पेशल ट्रेन 8 व 15 मार्च को छपरा से 16.00 बजे चलकर बलिया से 17.05 बजे, मऊ से 18.15, मुहम्मदाबाद से 18.40 बजे, आजमगढ़ से 19.05, खोरासन रोड से 19.58 बजे, शाहगंज से 21.15 दूसरे दिन लखनऊ (उत्तर रेलवे) से 02.35 बजे छूटकर बरेली और मुरादाबाद स्टेशनों पर रुकते हुए 12.40 बजे दिल्ली पहुंचेगी। वापसी में 05102 दिल्ली-छपरा स्पेशल ट्रेन 09 व 16 मार्च को दिल्ली से 14.00 बजे चलकर मुरादाबाद, बरेली स्टेशनों पर रुकते हुए दूसरे दिन लखनऊ (उत्तर रेलवे) से 00.05 बजे, शाहगंज से 05.45 बजे, खोरासन रोड से 06.10 बजे, आजमगढ़ से 06.50 बजे, मुहम्मदाबाद से 07.10 बजे, मऊ से 07.40 बजे और बलिया से 09.00 बजे छूटकर छपरा 10.55 बजे पहुंचेगी। इस स्पेशल ट्रेन में जनरल के 6, स्लीपर के 10, एसी थ्री के 4, एसी सेकेंड के 1 कोच समेत 23 कोच लगाए जाएंगे।