जब पैंट शर्ट पहन मॉल में दिखे महामंडलेश्वर

स्वामी शैलेशानंद गिरि को जुलाई महीने की शुरुआत में इंदौर के एक मॉल में किसी लड़की के साथ पैंट-शर्ट पहनकर खरीदारी करते देखा गया था। स्वामीजी इंदौर के एक शॉपिंग मॉल में शर्ट और फॅर्मल ट्राउजर पहनकर घूम रहे थे। उनके गले में एक बैग भी लटक रहा था। उन्होंने कई शोरूम्स से शॉपिंग भी की जब इस बारे में उन से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि बारिश के चलते उनके वस्त्र खराब हो गए थे। इसलिए उन्होंने पैंट-शर्ट पहन लिया। सोशल मीडिया पर उनके मॉल में खरीदारी करने फोटो वायरल हो जाने के बाद साधु-संतों में उनके खिलाफ काफी रोष है।

महामंडलेश्वर पद से किया गया निलंबित

स्वामी शैलेशानंद गिरि को हाल ही में हुए सिंहस्थ में जूना अखाड़े के पीठाधीश अवधेशानंद महाराज ने महामंडलेश्वर की पदवी दी थी। जूना अखाड़े ने उन्हें महामंडलेश्वर पद से निलंबित मामले की जांच शुरू कर दी है। जूना अखाड़े के संरक्षक श्रीमहंत हरि गिरिजी महाराज ने बताया शैलेषानंद गिरि ने समाज के साथ करोड़ों श्रद्धालुओं को धोखा दिया है। उन्होंने संन्यास परंपरा का उल्लंघन किया है। जिसे माफ नहीं किया जा सकता। पायलट बाबा अभी यात्रा पर हैं।उनके लौटते ही यह पता किया जाएगा कि शैलेषानंद जैसे व्यक्ति को कैसे महामंडलेश्वर पद के लिए चुना गया।

National News inextlive from India News Desk