- 13 आईपीएस का तबादला, डीजी जेल आनंद कुमार को होमगार्ड का अतिरिक्त चार्ज

- जौनपुर, उन्नाव, अंबेडकरनगर व हरदोई के एसपी भी हटे

द्यह्वष्द्मठ्ठश्र2@द्बठ्ठद्ग3ह्ल.ष्श्र.द्बठ्ठ

रुष्टयहृह्रङ्ख : प्रदेश के विभिन्न जनपदों में हुए होमगार्ड ड्यूटी घोटाले की आंच आखिरकार डीजी होमगार्ड गोपाल लाल मीणा तक पहुंच गई। शासन ने उन्हें हटा दिया है। उन्हें प्रतीक्षा सूची में रखा गया है। डीजी जेल आनंद कुमार को डीजी होमगार्ड का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। शासन ने डीजी होमगार्ड समेत 13 आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया है, जिनमें चार जिलों के एसपी भी शामिल हैं।

आठ आरोपी हो चुके हैं अरेस्ट

होमगार्ड ड्यूटी घोटाले में नोएडा, बुलंदशहर व लखनऊ में एफआईआर दर्ज कराए जाने के साथ ही कई जिलों में जांच चल रही है। नोएडा व लखनऊ के जिला कमांडेंट समेत होमगार्ड के आठ अधिकारियों व कर्मियों की अरेस्टिंग हो चुकी है। जौनपुर व अंबेडकरनगर में हुई संगीन वारदात के चलते एसपी को हटाया गया है। बताया गया कि एसपी उन्नाव के खिलाफ भी शासन को कई शिकायतें मिली थीं।

विक्रांतवीर को उन्नाव की कमान

जारी तबादला सूची के मुताबिक, एसपी साउथ, कानपुर नगर रवीना त्यागी केा एसपी सीबीसीआईडी कानपुर बनाया गया है। जबकि, अब तक वहां तैनात कमलेश्वरी चंद को एसपी पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय मेरठ के पद पर भेजा गया है। एएसपी ट्रैफिक सहारनपुर अपर्णा गुप्ता को एसपी साउथ कानपुर नगर के पद पर तैनात किया गया है। एएसपी मथुरा अंकुर अग्रवाल अब एएसपी गौतमबुद्धनगर होंगे जबकि, एसपी जौनपुर रवि शंकर छवि को एसपी वूमेन पावरलाइन के पद पर भेजा गया है। इसी तरह एसपी क्षेत्रीय अभिसूचना बरेली अशोक कुमार (तृतीय) को एसपी जौनपुर, एसपी अंबेडकरनगर वीरेंद्र कुमार मिश्र को एसपी सतर्कता, लखनऊ, एसपी हरदोई आलोक प्रियदर्शी को एसपी अंबेडकरनगर, एसपी एसटीएफ वाराणसी अमित कुमार (प्रथम) को एसपी हरदोई, एसपी ग्रामीण लखनऊ विक्रांतवीर को एसपी उन्नाव, जबकि, एसपी उन्नाव के पद पर तैनात माधव प्रसाद वर्मा को एसपी यूपी 112 के पद पर तैनात किया गया है। इसके अलावा एएसपी मुरादाबाद आदित्य लंगेह को एसपी ग्रामीण लखनऊ के पद पर भेजने का आदेश दिया गया है।