--हैलट के मेटरनिटी विंग में 100 बेड का आइसोलेशन वार्ड

KANPUR: आईडीएच के अलावा हैलट के मेटरनिटी विंग में 100 बेड का आइसोलेशन वार्ड बनेगा। जहां कोरोना सस्पेक्टेड को घर जैसी सुविधाएं उपलब्ध होगी। इंटरटेनमेंट के लिए टीवी, मैग्जीन, न्यूजपेपर अरेजमेंट किया जाएगा। डीएम ने हैलट और आइडीएच का निरीक्षण किया और मीटिंग भी की। इसमें अव्यवस्थाओं पर नाराजगी जताते हुए कहा कि आइडीएच स्थित आइसोलेशन वार्ड की स्थिति ठीक नहीं है। वहां एक टॉयलेट है, जिसे संक्रमित और अन्य मरीज इस्तेमाल करेंगे। इसलिए कहीं और आइसोलेशन वार्ड बनाया जाए, जहां मरीजों को अलग-अलग रखा जा सके। सके बाद अस्पताल परिसर स्थित 100 बेड मेटरनिटी विंग दिखाई, जहां जच्चा-बच्चा अस्पताल की इमरजेंसी चल रही है। उन्होंने इमरजेंसी को कहीं और शिफ्ट कराने का आदेश दिया। मीटिंग में एसएसपी डॉ। अनंत देव तिवारी, सीएमओ डॉ। अशोक शुक्ला, प्रमुख अधीक्षक प्रो। आरके मौर्या, हृदय रोग संस्थान के निदेशक प्रो। विनय कृष्ण, सीएमएस डॉ। रीता गुप्ता एवं हैलट इमरजेंसी प्रभारी डॉ। विनय कुमार मौजूद थे।