- होमगार्ड ट्रेनिंग सेंटर में कराया गया है विशेष कोर्स

- 30 दिन की ट्रेनिंग के बाद दिए जाएंगे आधुनिक हथियार

Meerut। अभी तक हाथों में डंडे थामे होमगार्ड अब आपको आधुनिक इंसास राइफल के साथ नजर आएंगे। इसके अलावा उन्हें 9 एमएम की पिस्टल भी दी जाएगी। यह जानकारी जिला होमगार्ड कमाडेंट सुधाकाराचार्य पांडे ने दी।

चल रही है ट्रेनिंग

बागपत बाईपास रोड स्थित होमगार्ड ट्रेनिंग सेंटर में 200 होमगार्डो को इंसास राइफल व नाइन एमएम पिस्टल के लिए एक महीने की अग्रिम शस्त्र विशेष ट्रेनिंग दी जा रही है। जो 31 मार्च को संपन्न हो जाएगी। ट्रेनिंग होते ही उन्हें इंसास व नाईन एमएम पिस्टल आवटित होगी। असिस्टेंट प्लाटून कमांडर अशोक चौधरी ने बताया कि पहली शिफ्ट में 200 होमगार्ड को इंसास राइफल व नाइन एमएम पिस्टल सौंपी जाएगी।

आ चुकी है इंसास

होमगार्ड शस्त्रागार में इंसास राइफल व नाईन एमएम पिस्टल आ चुकी है। सभी को आधुनिक हथियार इंसास के साथ ही ट्रेनिंग दिलाई जा रही है।

यह है खूबी

- ये वेपन सबसे पहले भारतीय सेना ने 1998 से इस्तेमाल करना शुरू किया।

- आज ये केंद्रीय फोर्स और राज्य पुलिस का मुख्य हथियार है।

- ये एसएलआर राइफल के तुलना में 25 प्रतिशत हल्का और 75 प्रतिशत कम रेकोइल देती है।

- इसे कैरी करना और फायर करना आसान है।

- इससे हम सिंगल और 3 राउंड्स का फायर कर सकते है।

----------------------

होमगार्डो को इंसास राइफल व नाइन एमएम पिस्टल की ट्रेनिंग दिलाई जा रही है। ट्रेनिंग पूरी होते ही उन्हें इंसास राईफल व नाइन एमएम पिस्टल आंवटित कर दी जाएगी।

सुधाकाराचार्य पांडे, जिला होमगार्ड कमाडेंट