Conditioner to soften your hairDry hair molecule

1-1 टी स्पून कैस्टर ऑयल, माल्ट विनेगर, ग्लिसरीन, ऑलिव ऑयल और शैंपू को एक साथ मिलाकर पेस्ट बनाएं और बालों को धोने से पहले इसे बीस मिनट तक लगाएं. इससे बालों का टेक्सचर सही हो जाएगा.

Veggie conditioner for lustrous hair

एक प्याज को कस लें और उसमें थोड़ी कसी हुई पत्तागोभी मिलाकर तांबे के बर्तन में रात भर के लिए रख दें. इससे बालों में जबर्दस्त चमक आ जाएगी. इसे हफ्ते में एक बार लगाएं.

Other healthy ingredients for healthy hair

कैस्टर ऑयल बालों को वॉल्यूम देता है. ऑलिव ऑयल बालों के लिए टॉनिक का काम करता है और विनेगर एसिड मैंटल को री-स्टोर करने में मदद करता है. ग्लिसरीन सिर की स्किन को जरूरी मॉइस्च्योराइजर देती है.  

Hair treatmentFor oily hair

हिना कंडीशनर ऑइली हेयर के लिए यूज की जाती है. 1 चम्मच मेहंदी को 2 चम्मच दही व चुटकी भर चीनी के साथ थोड़ा पानी मिलाकर पेस्ट बनाएं. बालों व सिर की स्किन पर लगाकर बीस मिनट के बाद धो ले.

For dry hair

एक टेबल स्पून मेहंदी को एक टेबल स्पून कोकोनट ऑयल और पर्याप्त दूध में मिला कर पेस्ट बनाएं. इसे बालों में बीस मिनट लगाएं और साफ कर लें. हिना कंडीशनर से बालों में अच्छा रंग भी आता है और बाल मजबूत भी होते है.