पॉपूरी की खासियत ये है कि इसे आप कई तरीके से रख सकते हैं. एक खूबसूरत बाउल में डालकर साइड टेबल पर रख सकते हैं, या बैग में डालकर दीवार पर लटका सकते हैं. पॉपूरी हल्की स्मेल से लेकर स्पाइसी स्मेल तक कई फै्रगरेंस में आती हैं. ये आप पर डिपेंड करता है कि आपको कौन सी फै्रगरेंस पसंद है.

Making potpourriPotpourri

पॉपूरी को बनाने के लिए अपने फेवरिट फ्लावर्स की पेटल्स, एसेंशियल ऑयल, स्पाइस और हब्र्स की जरूरत होती है. इसकी स्टेप बाई स्टेप रेसिपी ये रही:

Step 1

फ्लोरिस्ट से अपनी पसंद के फ्लावर्स की पेटल्स खरीद लीजिए. पेटल्स को फ्लैट पैन में डालकर सुखा लीजिए. याद रखें, पेटल्स क्रिस्प हो जानी चाहिए. उसके बाद एक जार में क्रिस्प ड्राई पेटल्स, एक टेबलस्पून एसेंशियल ऑयल और लेमन ऑयल डालकर मिक्स करें.

Step 2

उसमें सैंडलवुड, लैवेंडर, ओकमूस या अपनी पसंद की कोई भी हब को चॉप्ड करके पेटल्स में ऐड करें. उसके बाद उसमें सिनेमन स्टिक, क्लोव, नटमैग जैसी स्पाइसेस भी मिला सकते हैं. थोड़ा सा एसेंशियल ऑयल और मिलाएं और जार को सीलबंद करके दस दिनों के लिए ठंडी जगह पर रखें.

Step 3

हर दूसरे दिन जार को शेक करिए ताकि उसके इंग्रिडिएंट्स अच्छी तरह मिल जाएं. दस दिनों के बाद इस मिक्सचर को पॉट या जिसमें आप पॉपूरी को रखना चाहते हैं उसमें में शिफ्ट कर दें. अरोमा कैंडल्स के साथ पॉपूरी को रखने से उसकी फ्रेगरेंस बढ़ जाती है. पॉपूरी को गिफ्ट के तौर पर आप अपने फ्रेंड्स को भी दे सकते हैं. इसके लिए उसे डेकोरेटिव जार में रखें.