200 स्टूडेंट्स का future दांव पर
साकची स्थित सिंहभूम होमियोपैथिक कॉलेज में फिलहाल लगभग 200 स्टूडेंट पढ़ाई कर रहे हैं, जिनका कॅरियर दांव पर लगा हुआ है। सैलरी व दूसरी फैसिलिटीज की मांग को लेकर कॉलेज के प्रोफसर स्ट्राइक पर हैं। इसके अलावा कुछ दिनों पहले ही कॉलेज के प्रिंसिपल कुलवंत सिंह ने भी रिजाइन कर दिया है। अब कुछ एडहॉक टीचर्स के जरिए पढ़ाई करवाई जा रही है। स्टूडेंट्स का कहना है कि ऐसे में कोर्स कंप्लीट होना मुश्किल है। उधर, स्ट्राइक करने वाले टीचर्स भी इसमें अड़ंगा डाल रहे हैं।

 

नहीं हो रही पढ़ाई
स्टूडेंट्स का कहना है कि पिछले दो महीने से कॉलेज की स्थिति बदहाल होती जा रही है। पिछले महीने तीन मार्च से क्लासेस नहीं कंडक्ट हो रही हैं। कॉलेज के फैकल्टी मेंबर्स बेहतर सैलरी व दूसरी फैसिलिटीज की मांग को लेकर इनडिफनिट स्ट्राइक पर हैं। किसी तरह कुछ एडहॉक टीचर्स के जरिए क्लास कंडक्ट कराने का प्रयास किया जा रहा है। हालांकि, टीचर्स की संख्या कम होने के कारण सही ढंग से पढ़ाई भी नहीं हो पा रही है।

 

DC ने दिया कार्रवाई का भरोसा
पूरे मामले को लेकर मंडे को स्टूडेंट्स ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एवीबीपी) की हेल्प ली और उनके साथ डीसी से मिलने पहुंचे। बता दें कि डीसी सिंहभूम होमियोपैथिक कॉलेज के चेयरमैन होते हैं। इस मामले को लेकर कुछ दिन पहले जब स्टूडेंट्स उनसे मिले थे, तो उन्होंने कहा था कि इसकी जानकारी उन्हें नहीं है, लेकिन मंडे को मिलने गए डेलिगेशन से उन्होंने कहा कि उन्होंने चेयरमैन पद से रिजाइन कर दिया है। इस पर स्टूडेंट्स और एवीबीपी लीडर्स ने उनसे मामले में सहयोग की मांग की, तो डीसी ने मामले की जांच कर उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया। इस दौरान सतनाम सिंह, सोनू ठाकुर, प्रियंका कुमारी, लक्ष्मी कुमारी, यज्ञवलक्य शुक्ल, राकेश सहित अन्य प्रेजेंट थे।

 

College बंद होने की सूचना से भडक़े स्टूडेंट्स
डीसी से मिलकर वापस कॉलेज पहुंचते ही स्टूडेंट्स को एक और बड़ा झटका लगा। रिजाइन करने से पहले ही कॉलेज के प्रिंसिपल कुलवंत सिंह ने 22 अप्रैल तक क्लास स्थगित रहने की नोटिस लगवा दी थी। मंडे को कॉलेज पहुंचे स्टूडेंट्स को यह सूचना मिली कि कॉलेज बंद हो गया है और जब खुलेगा, तो इसकी सूचना दे दी जाएगी। नोटिस बोर्ड पर गायनिक डिपार्टमेंट के एचओडी एस चौबे द्वारा हस्ताक्षरित एक नोटिस लगा था, जिसमें लिखा था कि 22 अप्रैल से कॉलेज बंद रहेगा और इसके खुलने से संबंधित सूचना बाद में दी जाएगी।

 

प्रिंसिपल की करीबी स्टूडेंट्स को भगाया
इसके बाद सभी स्टूडेंट्स व अभाविप नेता एस चौबे से मिले। इस दौरान स्टूडेंट्स के साथ जमकर बहस भी हुई। इस दौरान वहां मौजूद एक युवती प्रिया झा भी काफी बहस कर रही थी, जिससे माहौल गर्म होता जा रहा था। उसे ऐसा करते देख स्टूडेंट्स ने बाहर भगा दिया। उनका कहना था कि उन्हें उसकी जरूरत नहीं है। बाद में स्टूडेंट्स ने बताया कि प्रिया झा कॉलेज की पास आउट है और उसके प्रिंसपल कुलवंत सिंह से जान-पहचान है, इस कारण वह कॉलेज आना-जाना करती रहती है।

 

Classes conduct करने का आश्वासन
इसके बाद स्टूडेंट्स और एवीबीपी लीड्र्स की एस चौबे के साथ लंबी वार्ता हुई। कोई बात न बनते देख कुछ छात्राएं आक्रोशित हो गई और हॉस्टल में रहने वाली लड़कियों को बाहर निकालने लगी। इस बीच किसी ने उन्हें समझाया कि वे भी तो उनके बीच की ही हैं। उन्हें परेशान कर क्या मिलेगा। इसके बाद दोबारा शुरू हुई वार्ता घंटों चली। स्टूडेंट्स के प्रेशर के बाद एचओडी एस चौबे ने नोटिस लेकर उसपर दोबारा साइन करते हुए कहा कि कल से क्लासेज होंगी। इसके बाद स्टूडेंट्स शांत हुए।

स्टूडेंट्स के प्रेशर के बाद क्लासेज बंद करने का आदेश तो विदड्रॉल कर लिया है, लेकिन टीचर्स ही नहीं हैं तो क्लासेज कैसे होंगी। देखते हैं आगे क्या होता है।
-डॉ एस चौबे एचओडी, गायनिक व सीनियर इंचार्ज, सिंहभूम होमियोपैथी कॉलेज

मैं किसी की सैलरी तो नहीं बढ़ा सकता और न ही प्रमोशन दे सकता हूं। इसके लिए गवर्निंग बॉडी की मीटिंग होनी चाहिए, जो नहीं हो रही है। डीसी चेयरमैन होते थे, लेकिन वे प्राइवेट कॉलेज का चेयरमैन नहीं रहना चाहते और गवर्नमेंट को भी लेटर लिख दिया है। मैं टीचर्स की डिमांड पूरी नहीं कर सकता था, इसलिए रिजाइन कर दिया। हालांकि मैंने हेल्थ सेक्रेटरी को लेटर लिख कर फुलटाइम चेयरमैन देने की मांग की है।
-कुलवंत सिंह, प्रिंसिपल, सिंहभूम होमियोपैथी कॉलेज

 

Report by: jamshedpur@inext.co.in

National News inextlive from India News Desk