-रामनगर में होमगार्ड ट्रेनिंग सेंटर में टायलेट न होने से खुले में शौच को गये होमगा‌र्ड्स पर टूटे ग्रामीण

- खूब हुआ बवाल, तीन जवान समेत आठ महिलाएं व पुरुष घायल

VARANASI

रामनगर टेंगरा मोड़ के पास गुरुवार की भोर में शौच को लेकर हुए विवाद में जमकर लाठी-डंडे व ईट-पत्थर चले। इस दौरान हुई मारपीट में तीन होमगार्ड समेत आठ ग्रामीण घायल हो गए। घायलों में पांच महिलाएं भी शामिल हैं। घटना को लेकर गांव में तनाव है। सूचना पाकर कई थानों की पुलिस व होमगार्ड के जिला कमांडेंट मौके पर पहुंचे।

छींटाकशी का आरोप

टेंगरा मोड़ पर एक मंदिर के पास स्थित बगीचे में पूर्व काशी नरेश का खंडहरनुमा अहाता है जिसमें होमगार्डो का प्रशिक्षण चलता है। वहां शौचालय न होने के कारण जवान बाहर शौच के लिये जाते हैं। ग्रामीणों के मुताबिक झगड़े का मुख्य कारण प्रशिक्षण केंद्र के बाहर सड़क किनारे शौच करना तथा जवानों का गांव में अनावश्यक रूप से घूमना व महिलाओं पर छींटाकशी करना बना। आरोप है कि कुछ ग्रामीण महिलाएं भोर मे शौच के लिए निकली थीं। उसी दौरान होमगार्ड भी पहुंच गए और महिलाओं पर छींटाकशी करने लगे। इसपर कुछ ग्रामीण भी पहुंच गए तथा दोनों पक्षों में विवाद होने लगा। इस बीच ग्रामीणों ने पत्थर चलाने शुरू कर दिए। जिसमें होमगार्ड कृष्ण लाल श्रीवास्तव, राजकिशोर यादव व आफताब हुसैन घायल हो गए, वहीं होमगार्डो की पिटाई से शारदा देवी, मुन्नी, गुडि़या, ऊषा व लालमनी सहित अभिषेक पटेल, सर्वजीत पटेल, राज सिंह घायल हो गए। घायलों ने अस्पताल में उपचार कराया। सूचना पाकर मौके पर रामनगर, भेलूपुर व कोतवाली पुलिस के साथ होमगार्ड के जिला कमांडेंट कृपा शंकर पांडेय मौके पर पहुंचे। हालात को देखते हुए मौके पर फोर्स तैनात कर दी गई है।