जबरदस्त लुक
इस बाइक के लुक पर ध्यान दें तो 110 सीसी सेगमेंट में होण्डा ने इसे जबरदस्त लुक दिया है। इसमें खूबसूरत एयर डक्स के साथ शार्प हैंडलैंप्स भी दी गई हैं। इसी के साथ ये होण्डा ड्रीम सीरीज पर आधारित बताई गई है। बात इस बाइक के फ्यूल टैंक की करें तो इस पर 3डी मेटेलिक विंग मार्क भी नजर आएगा। इसका ये विंग मार्क इसको और भी ज्यादा आकर्षक बनाता है। इन सबके साथ इसपर हैक्सागोनल स्पीडोमीटर संग शानदार इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी लगा है।

इंजन पर दें ध्यान
इन सबके बाद किसी भी गाड़ी के लिए उसका सबसे ज्यादा जरूरी हिस्सा होता है उसका इंजन। इसके इंजन पर गौर करें तो लिवो में 109.2 सीसी, 4-स्ट्रोक, एयर कूल्ड, सिंगल सिलेंडर इंजन लगाया गया है। यह इंजन 7, 500 RPM पर 8.2 BHP की पावर देता है। इसके साथ ही इस पर मिलेगी 8.63 NM की टॉक जो 5,500 RPM पर जेनरेट करता है।

ये होंगे अन्य खास फीचर्स
इस लिवो पर आपकी खास सहूलियत के लिए मल्टी प्लेट क्लच के साथ 4-स्पीड कांस्टेंट मेष गियर बॉक्स भी दिए गए हैं। इन सबके इतर अगर सस्पेंशन की बात करें तो इसमें आगे की ओर टेलीस्फोनिक और पीछे की ओर स्प्रिंग लगा हुआ हाइड्रोलिक सस्पेंशन दिया गया है। इसके 18 इंच एलॉय व्हील पर आपको मिलेंगे ट्यूबलेस टायर। हाई स्पीड में गाड़ी को सहूलियत के साथ रोकने के लिए इसके दोनों व्हील्स पर 130 MM के ड्रम ब्रेक लगाए गए हैं। इन सब बड़ी खूबियों के साथ बाइक में आपको इलेक्ट्रिक स्टार्ट, विस्कस एयर फिल्टर मेंटीनेंस फ्री बैटरी संग कई बेहतरीन फीचर्स मिलेंगे।

Hindi News from Business News Desk

 

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk