विंडो स्विच में गड़बड़ी
कंपनी ने शनिवार को एक बयान में बताया कि ये कारें सिटी की सेकेंड जेनरेशन वाली हैं. इन कारों को चरणबद्ध तरीके से वापस लेकर पावर विंडो स्विच की गड़बड़ी दूर की जाएगी. ड्राइवर की तरफ वाली विंडो से यदि पानी या कोई और द्रव्य अंदर चला जाता है तो स्विच काम करना बंद कर देता है. कंपनी ने बताया कि अभी तक देश के किसी भी हिस्से से इस संबंध में शिकायत नहीं आई. इसके बावजूद हमें गड़बड़ी का पता लग गया है. अब इसे दूर करने की प्रक्रिया शुरू की जा रही है. स्विच बदलने का पैसा ग्राहकों से नहीं लिया जाएगा.

Business News inextlive from Business News Desk