इंडिया में जल्द आए होंडा का सस्ता टू्-व्हीलर

होंडा मोटरसाईकिल एंड स्कूटर इंडिया ने भारतीय बाजार के लिए एक लो-कॉस्ट टू-व्हीलर बनाने की तैयारी पूरी कर ली है. कंपनी के सीईओ और प्रेसीडेंट कीता मुरामात्सू ने 160cc की बाइक सीबी यूनिकॉर्न की लांचिंग के दौरान इस बारे में ऐलान किया है. मुरामात्सु ने कहा कि पिछले तीन सालों से रॉ मैटेरियल की कॉस्ट बढ़ती जा रही है लेकिन होंडा ने अपनी टेक्नोलॉजी में काफी सुधार किया है जिससे कॉस्ट को कम रखने में मदद मिली है. इसलिए कंपनी भारत में अपनी जगह मजबूत करने के लिए दस टू-व्हीलर मॉडल लांच करेगी. हालांकि होंडा इस समय एक्टिवा के रूप में गियरलैस स्कूटर उपलब्ध करा रही है. गौरतलब है कि कंपनी ने ड्रीम युगा के रूप में सबसे सस्ती बाइक लांच की है. यह बाइक 43150 में अवेलेबल है.

सीबी यूनिकॉर्न होगा साल की पहला मॉडल

होंडा ने कहा कि साल 2015 के पहले मॉडल के रूप में भारतीय ग्राहक सीबी यूनिकॉर्न को 69,350 रुपये में खरीद सकेंगे. उल्लेखनीय है कि यह बाइक तीन जनवरी से अवेलेबल होगी. इस बाइक की लांचिंग के दौरान मुतामात्सु ने कहा कि साल 2015 में लांच होने वाली 10 टूव्हीलर्स में से 7 बिलकुल नई होंगी और तीन टू-व्हीलर्स पुराने मॉडल्स के अपग्रेडेड वर्जंस होंगे.

लो-कॉस्ट स्कूटर का टाइम डिसाइड नहीं

इस लांचिंग के दौरान जब मुरामात्सु से पूछा गया कि कंपनी द्वारा बनाया जाने वाला टू-व्हीलर कब तक लांच हो सकता है तो इसके जवाब में कंपनी प्रेसीडेंट ने कहा कि हम लोग दो लो-कॉस्ट टू-व्हीलर्स बनाने पर विचार कर रहे हैं. इनमें से एक टू-व्हीलर स्कूटर और दूसरा बाइक की कैटेगरी में होगा. हालांकि इन दोनों दोपहिया वाहनों की रिलीज के बारे में कंपनी प्रेसीडेंट ने कहा कि इसके लिए कोई टाइमलाइन तय नही की गई है.

Hindi News from Business News Desk

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk