कानपुर। ऑनर 20 आई आज यानी की मंगलवार को फ्लिपकार्ट पर सेल में बिकेगा। दोपहर 12 बजे से साइट पर आने वाली सेल में इसे किफायती दामों में खरीदा जा सकता है। हालांकि इसकी सेल के दाम जानने से पहले इसके फीचर्स के बारे में जरुर जान लें।

honor 20i sale: फ्लिपकार्ट पर सेल में,बेहतरीन फीचर्स के साथ दाम सिर्फ 15 हजार रुपये

प्रोसेसर

ऑनर 20 आई में सिलिकॉन किरिन 710 ऑक्टा कोर प्रोसेसर लगा हुआ है जिसके 4 कोर की क्षमता 2.2 गीगाहर्ट्ज है और दूसरे 4 कोर की क्षमता 1.7 गीगा हर्ट्ज है। फोन में पाई एंड्राइड 9.0 ओपरेटिंग सिस्टम लगा हुआ है। पाॅवरफुल प्रोसेसर के साथ इसमें 6 जीबी रैम का काॅबिनेशन दिया गया है। इसकी वजह से फोन हैंग नहीं होगा और एक समय पर मल्टीटास्ट आसानी से परफार्म कर सकेगा।

स्टोरेज

मार्केट में फोन दो वैरिएंट में उपबल्ध है। एक में 6 जीबी रैम के साथ 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज है और दूसरे में 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी/ 64 जीबी इंटरनल मैमोरी है। वहीं एसडी कार्ड की मदद से फोन की मैमोरी 1 टीबी तक बढ़ाई जा सकती है।

कैमरा

फोन में 3 रियर कैमरे हैं। एक 24 मेगापिक्सल का, दूसरा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड लेंस से लैस है। वहीं तीसरा कैमरा 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर लेंस से लैस है। इसमें 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है जो एचडीआर फोटो क्लिक करने में बेहतरीन है।

बैटरी

फोन में 3400mAh की नाॅन रिमूएबल बैटरी है जिसमें 10 वाॅट की फास्ट चार्जिंग होती है। ये फास्ट चार्जिंग फोन के अडैप्टर पर डिपेंड करती है।

रंग और एक्ट्रा फीचर्स

इसके अलावा फोन बाजार में तीन कलर्स में अवलेबल होगा। पहला ग्रेडिएंट ब्लू, दूसरा ग्रेडिएंट रेड और तीसरा मैजिक नाइट ब्लैक कलर। फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है जिसकी मदद से इसे खोला या बंद किया जा सकेगा।

Realme इस साल भारत में 5G स्मार्टफोन करेगा लाॅन्च, हो सकता है ये नाम और फीचर्स

गूगल मैप में जुड़ा स्पीडोमीटर, डाइरेक्शन के साथ स्पीड भी बताएगा

दाम

फोन आज यानी की मंगलवार को दोपहर 12 बजे से फ्लिपकार्ट पर सेल में है। इसके दाम फिल्पकार्ट की आने वाली सेल पर 14999 रुपये दिखा रहे हैं।