-भीगे दूल्हे की वीडियो बनाने पर बाराती व ग्रामीणों में हुई जमकर मारपीट

-गांव हरदुआ किफायतुल्ला का मामला, पुलिस ने दोनों पक्षों को शांत कराया

BAREILLY:

नवाबगंज के गांव में सैटरडे शाम आई बारात के दौरान घोड़ा बिदक गया। जिससे बग्घी और दूल्हा दोनों तालाब में जा गिरे। किसी तरह बारातियों ने ग्रामीणों के साथ मिलकर दूल्हे को तालाब से बाहर निकाला। इसी दौरान बारातियों और ग्रामीणों में कहासुनी के बाद मारपीट हो गई। जिसमें दूल्हा घायल हो गया। घायल दूल्हे को हॉस्पिटल पहुंचाया गया। सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची और दोनों पक्षों में समझौता कराने के बाद घायल दूल्हे के साथ ही शादी की रस्मे अदा कराई गईं।

दोपहर एक बजे पहुंची बारात

हरदुआ किफायतुल्ला गांव में युवती की बारात उत्तराखंड के कस्बा सितारगंज से आई थी। दोपहर एक बजे बारातियों के साथ दूल्हा गांव पहुंचा। दोपहर बाद दूल्हा बग्घी पर बैठा और बारात बैंड बाजे के साथ गांव की तरफ रवाना हुई, जिसमें बाराती डांस कर रहे थे। बारात जैसे ही गांव के बाहर तालाब की पुलिया के पास पहुंची, तभी अचानक बग्घी के घोड़े बिदक गए और बग्घी सहित तालाब में जा घुसे। जिससे बग्घी पर सवार दूल्हा भी तालाब में डूबने लगा। ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत कर दूल्हा समेत बग्घी को तालाब से निकाला। इस बीच गांव के कुछ युवक पानी में भीगे दूल्हे की वीडियो बनाने लगे। जिसे देख बाराती और ग्रामीणों में कहासुनी के बाद जमकर मारपीट हो गई। जिसमें दूल्हा घायल हो गया। घायल दूल्हे को बाराती कस्बे के निजी हॉस्पिटल ले गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाकर शांत कराया, जिसके बाद में शादी की रस्म पूरी की गई।