-दिवाली पर मंडलीय व जिला अस्तपाल में डॉक्टर्स रहेंगे तैनात,

-बर्न वॉर्ड सहित इमरजेंसी में मिलेगी बेहतर इलाज की व्यवस्था

दिवाली पर आपकी खुशी बरकरार रहे इसका पूरा इंतजाम स्वास्थ्य विभाग ने किया है। आतिशबाजी से दीपावली सेलिब्रेट करते समय कोई हादसा होता है तो सरकारी अस्पातल के इमरजेंसी से लेकर बर्न वॉर्ड तक को एलर्ट कर दिया गया है। डॉक्टर्स और पैरामेडिकल स्टाफ की छुट्टी कैंसिल कर दी गई है। मंडलीय हॉस्पिटल कबीरचौरा में बर्न वॉर्ड का एसी-पंखा सब दुरुस्त कर दिया गया है। इसके साथ ही जिला अस्पताल व लाल बहादुर शास्त्री सहित सभी सीएचसी-पीएचसी में इलाज के लिए सुविधाएं मिलेंगी।

जरा रहें सावधान

- छत या खुली जगह पर ही पटाखें जलाएं, आसपास देख लें कोई आग फैलाने या आग पकड़ने वाली वस्तु तो नहीं है

-पटाखों की चिंगारी से दूरी बनाकर रखे, खासकर बच्चों को

- रॉकेट और आकाशीय पटाखे खुली जगह पर जलाएं

-हमेशा पटाखे जलाते वक्त अपना चेहरा दूर रखें

- कभी भी अपने हाथ में पटाखे न जलाएं।

आंखों की करें देखभाल

- आंख में हल्की चिंगारी लगने पर सादे पानी से आंखों को धोएं।

- दिवाली के बाद पॉल्यूशन और राख से भी आंखों में जलन की प्रॉब्लम बढ़ जाती है

अक्सर ऐसा होता है जब पटाखों से जलने के बाद लोग खुद ही नीली दवा, स्याही आदि लगाते हैं। जिससे वह हिस्सा रंगीन हो जाता है, इससे डॉक्टर को पता नहीं चल पाता कि किस तरह का बर्न है। जले हुए हिस्से को बहते पानी में तब तक रखें, जब तक जलन पूरी तरह से शांत न हो जाए।

डॉ। अरविंद सिंह, डर्मोटलॉजिस्ट

दिवाली को लेकर इमरजेंसी वॉर्ड में खास इंतजाम करने के निर्देश दे दिए गए हैं। बर्न वॉर्ड को दुरुस्त करा दिया गया है।

डॉ। वीबी सिंह, सीएमओ

इमरजेंसी में यहां करें कॉल

9415201093

मंडलीय हॉस्पिटल

108, 102

एंबुलेंस

101, 0542-2414363

फायर