जोहानसबर्ग (आईएएनएस)। क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) ने मंगलवार को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) द्वारा सीरीज के लिए विशेष इंतजाम किए जाने के बावजूद अपने देश के अगले महीने के दौरे को स्थगित करने के बाद निराशा व्यक्त की है। सीएसए के एक बयान में कहा गया है कि खिलाड़ियों की सुरक्षा हमेशा सर्वोपरि होती है और पिछले कुछ महीनों में सीएसए ने कोविड -19 प्रोटोकॉल के बारे में सीए के साथ कई विस्तृत चर्चा की। सीएसए ने हमारे ऑस्ट्रेलियाई समकक्षों की बदलती मांगों को पूरा करने के लिए कड़ी मेहनत की।

पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ ने जताई निराशा
क्रिकेट के सीएसए निदेशक पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ ने कहा, 'सीएसए को विशेष रूप से निराशा हुई है कि दक्षिण अफ्रीका ने हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ बायो बबल में सुरक्षित सीरीज करवाई है। जिसमें प्रोटोकॉल का कोई उल्लंघन नहीं है। वर्तमान में, पाकिस्तान की महिला टीम डरबन में एक सुरक्षित बीएसई में देश का दौरा कर रही है। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के न खेलने के फैसले से निराशा हुई है। हम सीए के फैसले से बेहद निराश हैं। सीएसए हाल के हफ्तों में अथक प्रयास कर रहा था ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि हम सीए की हर एक उम्मीद पर खरे उतरें।"

ऑस्ट्रेलिया के न खेलने से कीवी फाइनल में
न्यूजीलैंड मंगलवार को पहले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई। कीवी टीम इस समय दूसरे नंबर पर है मगर ऑस्ट्रेलिया के साउथ अफ्रीका दौरा रद करने के बाद न्यूजीलैंड को फाइनल में क्वालीफाई करने का मौका मिल गया। बता दें कंगारुओं ने मंगलवार को यह घोषणा कर सबको चौंका दिया कि वह साउथ अफ्रीका में टेस्ट सीरीज खेलने नहीं जा रहे हैं। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने दौरा स्थगित करने की वजह कोरोना महामारी को बताया है।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk