- 25 के पार पहुंचा मिनमिम, 40 मैक्सिमम

- आगे भी साफ रहेगा मौसम, सताएगी धूप

मौसम के मिजाज में उठा-पटक का दौर जारी है। तेज धूप लोगों को परेशान कर रही है। पिछले तीन दिनों से हालात कुछ ज्यादा खराब हो गए हैं। इससे उमस और गर्मी लोगों के लिए मुसीबत पैदा कर रही है। मौसम का यह तेवर अभी लोगों को आगे भी परेशान करता रहेगा। मौसम विभाग के जिम्मेदारों की मानें तो आने वाले दिनों में मौसम साफ रहेगा, जिससे धूप की तपिश ज्यादा रहेगी। ऐसे में गर्मी और उमस परेशानी बढ़ा सकती है। इस दौरान मैक्सिमम टेंप्रेचर 38-40 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा, जबकि मिनिमम टेंप्रेचर भी 25 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना रहेगा।

सुबह से ही बढ़ी परेशानी

मौसम की सख्ती लगातार लोगों की परेशानी बढ़ा रही है। शनिवार को भी मौसम का मिजाज काफी सख्त रहा। तेज धूप सुबह से ही खिल गई, जिससे गर्मी का अहसास होने लगा। दोपहर होते-होते धूप इस कदर बढ़ गई कि बाहर निकलने वालों की हालत खराब होने लगी। जो रोजा थे, उन्हें तो काफी ज्यादा मुश्किलों का सामना करना पड़ा। दोपहर बाद भी राहत नहीं मिली, बल्कि धूप की तपिश सूरज डूबने के बाद भी लोगों को महसूस होती रही। मौसम के इस तेवर से मैक्सिमम टेंप्रेचर 39.5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, वहीं मिनिमम टेंप्रेचर भी 25 डिग्री सेल्सियस के आंकड़े को पार करते हुए 25.9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।