- शहर की पॉश कॉलोनियों में भी व्यवस्था पटरी से उतरी

- निगम के जिम्मेदारों की ओर से नहीं दिया जा रहा ध्यान

LUCKNOW: स्वच्छता सर्वेक्षण 2018 की परीक्षा भले ही समाप्त हो चुकी है, लेकिन आलम यह है अभी तक डोर टू डोर कचरा कलेक्शन की स्थिति में कोई खास सुधार आता नजर नहीं आ रहा है। घरों से कचरा न उठने से जनता को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। हैरानी की बात तो यह है कि निगम के जिम्मेदारों की ओर से कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।

पॉश इलाकों में भी समस्या

इंदिरानगर, गोमतीनगर, बटलर पैलेस कॉलोनी, विकासनगर समेत कई पॉश इलाकों में भी घरों से नियमित रूप से कचरा नहीं उठ रहा है। जिसकी वजह से जनता परेशान है। कई लोगों की ओर से निगम के कंप्लेन सेंटर में शिकायत भी दर्ज कराई जाती है, लेकिन कोई खास असर देखने को नहीं मिलता है।

कहां फेंके कचरा

घरों से कचरा न उठने से जनता को सड़क पर ही कचरा फेंकने को मजबूर होना पड़ रहा है। लोक मंगल दिवस में भी इस मामले से जुड़ी शिकायतें आ रही हैं। जिसकी तरफ ध्यान दिया जाना चाहिए। जिससे जनता को राहत मिल सके।

वर्जन

डोर टू डोर कचरा कलेक्शन व्यवस्था को जल्द ही दुरुस्त किया जाएगा। इस संदर्भ में जल्द ही ईकोग्रीन के अधिकारियों के साथ बैठक की जाएगी।

पीके श्रीवास्तव, अपर नगर आयुक्त