RANCHI:रिम्स में जूनियर डॉक्टर्स का एक डेलिगेशन डायरेक्टर डॉ। डीके सिंह से मिला। इसमें जूनियर डॉक्टर्स ने हाउस सर्जन की कम सीटों पर मेडिकोज को बहाल करने को लेकर विरोध जताया। मेडिकोज का कहना है कि हॉस्पिटल का विस्तार हो रहा है और डायरेक्टर सीट घटा रहे हैं। पहले से ही मरीजों की तुलना में हाउस सर्जन की 75 सीटें हैं और डायरेक्टर ने उसे 57 करने का निर्णय लिया है। यह स्टूडेंट्स हित में नहीं है। साथ ही मेडिकोज ने कहा कि जब सीट बढ़ाने का प्रस्ताव जीबी की बैठक में होता है तो डायरेक्टर ने किस आधार पर अपनी मर्जी से सीटें कम कर दी। ऑर्थो से लेकर पेडिया, इएनटी और इमरजेंसी में भी हाउस सर्जन नहीं है। इमरजेंसी में पहले चार हाउस सर्जन थे। इतना ही नहीं, जितनी सीटों पर हाउस सर्जन को बहाल किया जाना है उसमें भी देरी की जा रही है। जबकि फाइनल इयर के मा‌र्क्स के आधार ही मेडिकोज को लिया जाना है। वहीं डायरेक्टर ने कहा कि एचओडी से लिखवाकर मांगा जाएगा कि कितने हाउस सर्जन की जरूरत है। उसके बाद ही सीटों को बढ़ाने या घटाने पर विचार किया जाएगा।