नंबर गेम

80 वार्ड हैं शहर में

2.15 लाख भवन हैं

402 आपत्तियां कुल

15 पार्षदों की आपत्तियां

65 पार्षदों ने नहीं किया विरोध

हाउस टैक्स निर्धारण के लिए कारपेट एरिया के प्रति वर्ग फीट किराए की न्यूनतम मासिक दर

कटरा वार्ड

रास्ते की चौड़ाई वर्तमान दर प्रस्तावित दर

24 मीटर से अधिक -2.80 रुपया 10.15 रुपया

12 से 24 मीटर- 2.10 रुपया 7.61 रुपया

12 मीटर से कम 1.40 रुपया 5.70 रुपया

कर्नलगंज वार्ड

रास्ते की चौड़ाई वर्तमान दर प्रस्तावित दर

24 मीटर से अधिक 2.80 रुपया 10.38 रुपया

12 से 24 मीटर 2.10 रुपया 8.12 रुपया

12 मीटर से कम 1.40 रुपया 6.09 रुपया

आपत्तियों में दिए गए हैं ये सुझाव-

-हाउस टैक्स में प्रति वर्ष अधिकतम दस वर्ष की वृद्धि की जाए

-जिस दर से स्टाम्प ड्यूटी ली जाती है, उसी के अनुसार वृद्धि की जाए

-बढ़ती हुई महंगाई दर के अनुसार ही टैक्स बढ़ाया जाए

-हाउस टैक्स को बिल्कुल न बढ़ाया जाए, वर्तमान में लागू टैक्स दर को बरकरार रखा जाए

-प्रस्तावित बढ़े हुए हाउस टैक्स के लागू होने की है पूरी संभावना

prayagraj@inext.co.in
PRAYAGRAJ: वर्तमान में जहां मंथली प्रति वर्गफीट किराए का मिनिमम रेट 2.50 रुपया है, प्रस्तावित नए स्लैब में इसे बढ़ाकर 11 रुपए कर दिया गया है। इसका असर करीब-करीब प्रत्येक व्यक्ति और प्रत्येक मकान पर पड़ना तय है।

65 पार्षदों ने नहीं किया विरोध
नगर निगम प्रयागराज के 80 वार्डो में कुल 2.15 लाख भवन और इतने ही भवन स्वामी मौजूद हैं। प्रस्तावित टैक्स स्लैब के विरोध में जो 402 आपत्तियां पहुंची हैं, उनमें केवल 15 पार्षदों की ही आपत्तियां शामिल हैं। पार्षद मो। आजम, तस्लीमउद्दीन, जिया उबैद, विनोद सोनकर, अनीस अहमद, अजीना बेगम, एजाज रिजवी, रतन दीक्षित, आनंद घिल्डियाल, अजय यादव, अशोक सिंह, मुकुंद तिवारी, कमलेश सिंह ने ही विरोध जताते हुए तथ्यों के साथ अपनी आपत्ति की है।

16 अगस्त के बाद जारी होगी फाइनल लिस्ट
नगर निगम एडमिनिस्ट्रेशन द्वारा गठित जांच कमेटी द्वारा आपत्तियों का निस्तारण किया जा रहा है। जिन्होंने आपत्ति की है, उन्हें बुला-बुला कर जवाब दिया जा रहा है। जिम्मेदार अधिकारियों की मानें तो एक-दो सप्ताह में आपत्तियों का निस्तारण कर 16 अगस्त या फिर उसके बाद टैक्स स्लैब को फाइनल कर लिस्ट जारी कर दिया जाएगा।

आपत्तियों के निस्तारण में लापरवाही की जा रही है। तथ्यात्मक तरीके से आपत्तिकर्ता को संतुष्ट नहीं किया जा रहा है। आपत्ति निस्तारण के नाम पर केवल खानापूर्ति हो रही है।

-कमलेश सिंह

पार्षद, अलोपीबाग

नगर निगम नियमावली में लिखा है कि भवनों के वर्तमान कर का पुनर्निधारण करते हुए अधिकतम 25 प्रतिशत टैक्स बढ़ाया जा सकता है। जबकि यहां 500 प्रतिशत से अधिक टैक्स स्लैब बढ़ाने का प्रयास किया गया है।

-आनंद घिल्डियाल

पार्षद, कर्नलगंज

भवनों के वर्तमान कर का पुनर्निधारण करने के लिए नियम के अनुसार ही प्रक्रिया अपनाई जा रही है। टैक्स स्लैब प्रस्तावित के बाद लोगों से आपत्ति मांगी गई है। जिसका निस्तारण अभी चल रहा है। एक-दो सप्ताह में आपत्ति निस्तारण के बाद फाइनल लिस्ट जारी कर दी जाएगी।

-पीके मिश्रा

मुख्य कर निर्धारण अधिकारी