-नेक्स्ट फाइनेंशियल ईयर में एरियर के साथ भरना पड़ेगा प्रॉपर्टी टैक्स

-एक अप्रैल 2016 से लागू किए नए मिनिमम मंथली रेंट रेट्स

KANPUR : अगर आपने अपने घर का हाउस टैक्स जमा कर दिया है तो ये न समझे कि अब इसमें बढ़ोत्तरी नहीं होगी। आपको बता दें कि हाउस टैक्स बढ़ गया है। नगर निगम ने करंट फाइनेंशियल ईयर से ही मिनिमम मंथली रेंटल रेट्स बढ़ा दिए हैं। इसी मिनिमम मंथली रेंटल रेट्स के बेस पर ही हाउस टैक्स डिसाइड होता है।

इतना बढ़ गया रेंट रेट

नगर निगम ने मिनिमम मंथली रेंट रेट्स में 15 परसेंट तक का इजाफा किया है। वार्ड 7 निराला नगर में पहले जहां 24 मी, 12 से 24 मी। और 12 मीटर से कम चौड़ी सड़क पर स्थित प्रॉपर्टी के रेंटल रेट्स क्रमश: 1.49, 1.43 और 1.16 रुपए प्रति स्क्वॉयर फिट प्रति महीना थे, वहीं अब रेंटल रेट्स बढ़ाकर क्रमश: 1.71, 1.64 और 1.33 रु। प्रति स्क्वॉयर फिट प्रति कर दिए गए हैं। इसी तरह सभी 110 वार्डो के मिनिमम मंथली रेंट रेट्स में बढ़ोत्तरी की गई है। ज्यादातर में वृद्धि 10 परसेंट से अधिक है।