सोनम कपूर:

बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता अनिल कपूर अपनी बेटी सोनम कपूर को आगे बढ़ाने के लिए काफी भरपूर प्रयास कर रहे हैं. उन्होंने पिछले साल ही कहा था कि वह सोनम के लिए अपने प्रोडक्शन हाउस में एक अच्छे स्िक्रप्ट की तलाश कर रहे हैं. ऐसे में अनिल ने हाल ही में अनुजा चौहान की बेस्टसेलर 'बैटल फोर बिट्टोरा'को खरीदी और फिल्म की स्क्रिप्ट तैयार की. ऐसे में यह फिल्म सोनम की बहन रिया कपूर के प्रोडक्शन में तैयार हो रही है.इससे पहले वह अपने घरेलू बैनर के तले तले फिल्म खूबसूरत और ऐशा में काम कर चुकी हैं. इन पर अब तक 40 से 50 करोड़ रुपये इन्वेस्ट किया जा चुका है.

उदय चोपड़ा:

बॉलीवुड एक्टर उदय चोपड़ा धूम, मोहब्बतें, मेरे यार की शादी है, नील एंड निक्की और प्यार इंपॉसिबल जैसी कई फिल्मों से बॉलीवुड में ध्ामाल मचा चुके है. एक्टर उदय चोपड़ा को भी बॉलीवुड के बड़े फिल्ममेकर यश चोपड़ा और भाई आदित्य चोपड़ा ने सिर्फ उदय पर ही फोकस नहीं किया. इस मामले में उदय ने भी इस बात का जिक्र कर चुके हैं कि वह धूम सीरीज से ही बॉलीवुड में मशहूर हुए हैं. हालांकि वह धूम की तीनों सीरीज में कुछ खास अट्रैक्शन में नही रहें. जिससे शायद ही उन्हें यशराज बैनर की फिल्मों खास भूमिका में देखा गया हो, लेकिन उन्हें इसका बहुत फायदा मिला है. वह यह पर एक आम साधारण एक्टर की तरह नहीं बल्िक एक बड़े बैनर वाले घराने से देखे गए हैं. अब तक उन पर करीब 175 करोड़ रुपये इन्वेस्ट किए जा चुके हैं.

तुषार कपूर:

कुछ तो है, क्या कूल है हम सीरीज और शूटआउट एंड लोखंडवाला, और सी कंपनी, शोर इन द सिटी और द डर्टी पिक्चर से अभिनेता तुषार कपूर बॉलीवुड में पूरी तरह से छा चुके हैं. तुषार कपूर ने बॉलीवुड में 2001 में फिल्म मुझे कुछ कहना है से डेब्यू किया, लेकिन उनकी यह फिल्म कुछ खास नहीं चल सकी है. तुषार को आज करीब 14 साल बॉलीवुड में होगए हैं लेकिन अभी भी उन्हें खुद की दम पर नहीं बल्िक पिता जितेंद्र और बहन एकता कपूर का बेहद सपोर्ट मिल रहा है. इनके करियर को आगे बढ़ाने में एकता कपूर के प्रोडक्शन हाउस की बड़ी भूमिका है. अब तक इन पर भी लगभग 120 करोड़ रुपये का इन्वेस्ट मेंट हो चुका है.

जैकी भगनानी:

बॉलीवुड में अपने करियर ग्राफ को अभी भी ऊपर उठाने में लगे अभिनेता जैकी भगनानी भी इन्हीं अभिनेताओं की सीरीज में शामिल हैं. फिल्म कल किसने देखा, फालतू, अजब गजब, रंगरेज, यंगिस्तान और वेलकम टू कराची में अभिनय करने वाली जैकी भगनानी को उनके पिता का सपोर्ट मिला है. उन्होंने 2009 में प्रोडयूसर पिता वसू भगनानी के प्रोडक्शन मे पूजा फिल्म्स से कल किसने देखा से काम शुरू किया. अब तक इनके पिता भी इन पर करीब 100 करोड़ रुपये लगा चुके हैं.

यहां भी क्िलक करें: तस्वीरों में देखें दर्शकों की नापसंद के बावजूद इन एक्टर्स का परिवार करोड़ों रुपये खर्च कर इन्हें बना रहा 'स्टार'

हरमन बवेजा:

अभिनेता हरमन बवेजा ने फिल्म लव स्टोरी 2050 से बॉलीवुड में इंट्री की. इस फिल्म के प्रोड़यूसर हैरी बवेजा ने किया है. इस फिल्में इनके अंगेस्ट अभिनेता रितिक रोशन रहें. जिससे हरमन बवेजा की यह डेब्यू वाली फिल्म शायद ही भूली जा सके. हैरी बवेजा भी हरमन पर करीब 40 से 50 करोड़ रुपये इन्वेस्ट कर चुके हैं.

फरदीन खान:

अभिनेता फरदीन खान ने फिल्म प्रेम अगनऔर जानशीं में काम किया.फरदीन खान के पिता फिरोज खान भी बेटे के करियर को धक्का लगाने से नहीं चूके. उन्होंने भी फरदीन पर अब तक लगभग 10 से 12 करोड़ का इन्वेस्टमेंट किया है. फरदीन खान ने भी 1998 में पिता के प्रोडक्शन में बनी फिल्म प्रेम अगन से ही डेब्यू किया.

ऐशा द्योल:

हेमा मालिनी की बेटी ऐशा द्योल भी टेल मी ओ खुदा फिल्म में काम कर चुकी हैं. धर्मेंद्र और हेमा मालिनी अपनी बड़ी बेटी के करियर को आगे बढा़ने के लिए प्रयासरत हैं. धूम जैसी फिल्मों में काम कर चुकी ऐशा को खास पहचान जब नहीं मिली तब हेमा और धर्मेंद्र ने पहल की. हेमा मालिनी ने टेल मी ओ खुदा को प्रोडयूस्ड कर ऐशा को बॉलीवुड में एक बार फिर जमाने का प्रयास किया. जिससे हेमा भी ऐशा पर करीब 5 से 8 करोड़ रुपये लगा चुकी हैं.

Hindi News from Bollywood News Desk

Interesting News inextlive from Interesting News Desk