कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। WhatsApp Tips And Tricks: WhatsApp का इस्तेमाल आज के समय पूरी दुनिया के लोग कर रहे हैं। लेकिन चैटिंग के दौरान किसी अनजान नंबर से चैट करनी हो तो उसके लिए सबसे पहले उसका नंबर सेव करना पड़ता है। ये सबसे बड़ी समस्या रहती हैं, लेकिन हम आपको वॉट्सऐप के ऐसे फीचर के बारे में बताने जा रहे है, जिसके द्वारा आपको किसी भी नए नंबर से चैट करने के लिए उसे सेव करने की जरुरत नहीं पड़ेगी। इसके लिए आपको कुछ सिंपल स्टेप्स को फॉलो करना होगा, उसके बाद ही आप वॉट्सऐप पर किसी यूजर का नंबर सेव किए बिना चैंटिग कर सकेंगे।
बिना नंबर सेव किए WhatsApp पर कैसे करें चैट?
1. सबसे पहले वॉट्सऐप ओपन करें
2. कॉन्टैक्ट पर आकर यूजर का नंबर कॉपी कर, उसके बाद उसे चैट बॉक्स पर पेस्ट करें
3. जिस यूजर से चैट करनी हो उसका नंबर खुद को या किसी दूसरे कॉन्टैक्ट को सेंड कर सकते हैं
4. नंबर सेंड करने के बाद चैट पेज पर सिंगल टैप करें
5. पॉप-अप-विंडो पर तीन आप्शन स्क्रीन पर ओपन हो जाएंगे। जिसमें Chat with..., Call on WhatsApp, Add to Contacts होगा
6. यहां आपको Chat with ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। जिससे आप डायरेक्ट उस वॉट्सऐप यूजर के चैट पर पहुंच जाएंगे
7. इसके बाद आप आसानी से चैट पर मैसेज सेंड कर उनसे चैट कर पाएंगे
Technology News inextlive from Technology News Desk