डिसेबल करें ऑटोप्ले फीचर

ट्विटर ने कल ही अपनी आईओएस एप में एक नया फीचर एड किया है जिसमें वीडियोज, जीआईएफ इमेज और वाइन बेस्ड वीडियोज आसानी से स्ट्रीमलाइन हो सकते हैं। लेकिन इस फीचर की सबसे बड़ी समस्या यह है कि वीडियोज ऑटोप्ले होने लगते हैं चाहें आप वाई-फाई इंटरनेट यूज कर रहे हों या मोबाइल डाटा पैक यूज कर रहे हों। इससे कई लोगों के परेशान होने की सूचना मिल रही थी। अगर आप भी इससे परेशान हो रहे हैं तो ट्विटर की सेटिंग्स में जाकर इस फीचर को ऑफ कर सकते हैं।

सेटिंग्स में जाकर ऑफ होगा फीचर

अगर आप मोबाइल में इस फीचर को ऑफ करना चाहते हैं तो आपको सेटिंग्स में जाना है। इसके बाद स्क्रॉल डाउन करते हुए कंटेंट टैब पर टच करें। यहां पर आपको वीडियो ट्वीट्स टैब मिलेगा। यहीं पर वीडियो ऑटोप्ले फीचर दिया होगा। अब आपको वीडियो ऑटोप्ले फीचर को डिसेबल कर दें।

Hindi News from Technology News Desk

Technology News inextlive from Technology News Desk