(1) Bluetooth File Transfers :- आमतौर पर सभी स्मार्टफोन में ब्लूटूथ फीचर्स उपलब्ध होता है। यह नजदीक स्थित दो स्मार्टफोन के बीच वायरलेस के माध्यम से फाइल ट्रांसफर करने में मदद करता है। यह काफी आसान और अच्छा तरीका है, जोकि सभी स्मार्टफोन प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है। हालांकि यह एप्पल आईफोन में नहीं होता है। जबकि एंड्रायड, विंडोज और ब्लैकबेरी में ब्लूटूथ के जरिए फाइल ट्रांसफर की जा सकती है। अब अगर फाइल शेयरिंग की बात करें, तो आप गैलरी में जाकर जो फोटो शेयर करनी है, उस पर टैप करके शेयर बटन सेलेक्ट कर लें। जिसके बाद ब्लूटूथ ऑप्शन सेलेक्ट करते ही फोटो आसानी से ट्रांसफर की जा सकेगी।

(2) Share Over Dropbox :- ड्रॉपबॉक्स सबसे ज्यादा पॉपुलर क्लाउड स्टोरेज माना जाता है. यह काफी रिलायबल है, आसानी से यूज किया जा सकता है और सेट अप में फ्रेंडली है. यह ऐसा क्लाउड है जो किसी भी ओएस में एक्सेस किया जा सकता है. यानी कि अगर आप इसमें किसी फाइल को स्टोर कर देते हैं, तो इसे ड्रॉपबॉक्स वेबसाइट से, desktop applications for Mac, Windows और  Linux (Ubuntu, Debian, Fedora or compile your own), or the iOS, Android और  BlackBerry किसी भी सर्विस के जरिए रिस्टोर किया जा सकता है. इसके साथ ही Dropbox में स्टोर किया हुआ डाटा आप अपने पीसी में आसानी से मूव करा सकते हैं. वहीं यह सर्विस ऑटोमेटिक है, यह तुरंत ही आपकी फाइल को सिंक कर देता है. इसमें भी दो डिवाइसेज के बीच फाइल ट्रांसफर आसानी से हो जाता है।

(3) Email the File :- आमतौर पर किसी भी फाइल को ट्रांसफर करने के लिए एप का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन अगर ऑनलाइन फाइल ट्रांसफरिंग की बात करें, तो यह भी काफी आसान है। इसके लिए आपका जीमेल एकाउंट जरूरी है। जिसके चलते कोई भी फाइल या फोटो ट्रांसफर करना चाहते हैं। तो जीमेल में 'कंम्पोज' ऑप्शन पर जाकर सभी फाइल्स अटैच करके पर्सन का इमेल एड्रेस फिल करके उसे भेज सकते हैं। इसके लिए किसी थर्ड-पार्टी एप की जरूरत नहीं होती।

(4)  AirDrop :- दुनिया कि दिग्गज मोबाइल मेकर कंपनी एप्प्ल अपनी डिवाइसेज में भले ही ब्लूटूथ आदि सर्विस की सुविधा नहीं देती। लेकिन कंपनी ने इसका सॉल्यूशन निकालने के लिए आईओएस 7 में नया फीचर AirDrop शुरु किया है। जोकि पास में स्िथत में किसी भी डिवाइस को फाइल आसानी से शेयर कराता है। वैसे यह एप्पल का फीचर है और कंपनी ने इसे एंड्रायड, विंडोज आदि प्लेटफॉर्म पर नहीं उतारा है।

Hindi News from Technology News Desk

 

Technology News inextlive from Technology News Desk