कानपुर। वाट्सएप के रीड रिसिप्ट के बाद यह फीचर काफी लोग ईमेल में भी ढूंढ़ते हैं लेकिन कुछ ऐसे तरीके हैं, जिनकी मदद से जीमेल से भेजे गए सभी ईमेल के ट्रैक कर सकते हैं। इससे यह पता लगाना आसान हो जाएगा कि आपने जो ईमेल भेजा है वह मिला है या नहीं और मिला है, तो उस पर क्लिक किया गया है या नहीं। आप डेस्कटॉप से जीमेल का उपयोग करते हैं, तो इसके लिए आप अपने क्रोम ब्राउजर में ईमेल ट्रैक एक्सटेंशन का उपयोग कर सकते हैं।

बूमेरैंग फॉर जीमेल

आप अपने जीमेल को ट्रैक करने के लिए क्रोम ब्राउजर में बूमेरैंग एक्सटेंशन का उपयोग कर सकते हैं। बूमेरैंग फॉर जीमेल आपको क्रोम एप में मुफ्त में मिल जाएगा, जो बस चंद सेकंड में ही इंस्टॉल हो जाता है। इंस्टॉल होते ही आपसे यह कुछ एक्सेस मांगता है और इसके साथ ही आप रीड रीसिप्ट प्राप्त कर सकते हैं। जब आप मेल भेजेंगे तो जैसे ही दूसरा व्यक्ति मेल पर क्लिक करेगा, आपको नोटिफिकेशन मिल जाएगा कि उसने पढ़ लिया है। बूमेरैंग फॉर जीमेल सर्विस मुफ्त और पेड दो वर्जन में उपलब्ध है। मुफ्त वाले वर्जन में आप एक दिन में 10 ईमेल को ही ट्रैक कर सकते हैं। ऐसे में यदि आप ज्यादा ईमेल भेजते हैं तो मुख्य मेल में ही इसका उपयोग करें। यदि आप इसका पेड वर्जन लेते हैं तो एक दिन में आप अतिरिक्त ईमेल ट्रैक कर पाएंगे। इस सर्विस की अच्छी बात यह कही जा सकती है कि आप अपने जीमेल को शेड्यूल कर सकते हैं। यदि किसी खास टाइम और समय पर आप ईमेल भेजना चाहते हैं तो उसे सेट कर सकते हैं। इसका मोबाइल वर्जन भी मुफ्त में उपलब्ध है, जिसे एंड्रॉयड फोन के लिए डाउनलोड कर सकते हैं।

सितम्‍बर से बाजार में आएगा Samsung Galaxy Fold

Netflix का इंडिया के लिए अब तक का सबसे सस्‍ता प्‍लान, जानिए कैसे करेंगे स्‍मार्टफोन पर एक्‍टीवेट

बनानाटैग ईमेल ट्रैकिं क्रोम करता है मदद

बनानाटैग ईमेल ट्रैकिं क्रोम का यह एक्सटेंशन भी काफी अच्छा है। बनानाटैग एक्सटेंशन को आप इसके वेबसाइट से जाकर आने क्रोम ब्राउजर में इंस्टॉल कर सकते हैं या फिर क्रोम वेब स्टोर पर भी यह एप उपलब्ध है। एप इंस्टॉल होने के साथ ही आप अपने ईमेल को ट्रैक कर सकते हैं। आप पता कर सकते हैं कि आपका ईमेल मिला या नहीं और यदि मिल गया है तो उसे देखा गया है या नहीं। बनानाटैग एक्सटेंशन आउटलुक और जीमेल दोनों के लिए उपलब्ध है। इस ट्रैकिंग एक्सटेंशन का फ्री और पेड वर्जन उपलब्ध है। एक बार जब यह आपके ब्राउजर में इंस्टॉल हो जाता है, तो ईमेल भेजते समय आपको सिर्फ बनानाटैग पर क्लिक करना है। वह टैग हो जाएगा और आप उसे ट्रैक कर सकते हैं। यह आउटलुक और जीमेल दोनों के साथ कार्य करता है और इसका मोबाइल वर्जन भी उपलब्ध है।