वाई-फाई रिकवरी एप

आप अपना भूला हुआ पासवर्ड बहुत आसानी से रिट्रिव कर सकते हैं। इसके लिए आपको बस एक एप डाउनलोड करना होगा। इस एप का नाम है 'वाई-फाई रिकवरी' जो आपको गूगल प्ले स्टोर पर मिल जाएगा। इस एप के लिए आपका एंड्रायड फोन रूट होना बेहद जरूरी है। एप को डाउनलोड करने के बाद आपको इसे 'सुपर यूजर' एक्सेस देना होगा ताकि वह अपना फंक्शन परर्फाम कर सके।

नेटवर्क का नाम और पासवर्ड रहेगा सेव

आप अपने स्मार्ट डिवाइस से जिन वाई-फाई नेटवर्क से कनेक्ट करते हैं, उनकी लिस्ट आपकी स्क्रिन पर सेव रहती है। यही पर आपको सभी नेटवर्क उनके पासवर्ड के साथ दिखाई देंगे। इसी स्क्रिन के ऊपरी हिस्से में दिख रहे तीन बिंदू पर जब भी आप क्लिक करेंगे और एक्सपोर्ट चुनेंगे तो आप एक फाइल में अपने नेटवर्क के साथ-साथ दूसरे नेटवर्क के नाम और पासवर्ड सेव कर सकेंगे। आप इनको अपने कंप्यूटर पर सेव कर लेंगे तो बाद की काफी मुश्किलें हल हो जाएंगी। अगर इन तरीकों से भी आपकी मुश्किल हल ना हो रही हो तो आप अपना राउटर रिसेट बटन दबा दीजिए। इससे आपका राउटर फैक्टरी रिसेट हो जाएगा और आप नया पासवर्ड डालकर फिर से अपना ब्रॉडबैंड सेटअप कर सकेंगे।

Technology News inextlive from Technology News Desk