कानपुर। इस साल का दूसरा सूर्य ग्रहण मंगलवार यानी कि 2 जुलाई की रात लगने जा रहा है। स्कूल बुक्स में हम सब यह बात तो पढ़ ही चुके हैं कि जब चंद्रमा सूरज और धरती के ठीक बीचोबीच आ जाता है, तब सूर्यग्रहण पड़ता है। ऐसे में चंद्रमा की छाया धरती पर पड़ती है, लेकिन सैकड़ों किलोमीटर के आकार वाली इस छाया को देखने में लोगों को बड़ी मशक्क्त करनी पड़ती है। हालांकि, यह सूर्य ग्रहण कुछ ही जगहों पर देखा जायेगा। जब यह सूर्य ग्रहण लगेगा तब भारत में रात होगी इसलिए यहां इसका कोई असर देखने को नहीं मिलेगा।

पांच घंटे तक दिखेगा असर

पूर्ण सूर्य ग्रहण 2 जुलाई को पांच घंटों तक रहेगा। यह सूर्य ग्रहण भारतीय समयानुसार 2 जुलाई की रात लगभग 10 बजकर 25 मिनट से शुरू होगा। इसके बाद 12 बजकर 53 मिनट पर ग्रहण का मध्य होगा और रात 3 बजकर 21 मिनट पर ग्रहण खत्म हो जाएगा। बता दें कि यह सूर्य ग्रहण खास तौर से ला सेरेना, सैन जुआन, ब्रागाडो, जूनिन औररियो कुआर्टो, चिली और अर्जेंटीना में दिखाई देगा। इसके अलावा यह चिली में सैंटियागो, ब्राजील में साओ पाउलो, अर्जेंटीना में ब्यूनस आयर्स, पेरू में लीमा, उरुग्वे में मोंटेवीडियो और पैराग्वे में असुनसियन में भी देखा जा सकता है।

ट्रंप बोले, उत्तर कोरिया में रखा पांव तो कई कोरियाई लोगों के छलके आंसू

ऑनलाइन देख सकेंगे सूर्या ग्रहण

आप दुनिया के किसी भी कोने में हैं और इस सूर्य ग्रहण को देखना चाहते हैं तो लाइव स्ट्रीम के जरिये इसे आसानी से देख सकते हैं। रोबोटिक टेलिस्कोप सर्विस स्लोअह, चिलीू और अर्जेंटीना में अपनी वेधशालाओं से ग्रहण का सीधा प्रसारण करेगा। प्रसारण भारतीय समयानुसार 2 जुलाई को रात 8.15 बजे से शुरू किया जायेगा। इसके अलावा सैन फ्रांसिस्को के एक्स्प्लोरटोरियम संग्रहालय भी चिली में राष्ट्रीय विज्ञान फाउंडेशन के सेरो टोलो वेधशाला से सूर्य ग्रहण की एक लाइवस्ट्रीम करेगा। बता दें कि एक्स्प्लोरटोरियम संग्रहालय सूर्य ग्रहण दोपहर 12:23 बजे से ही प्रसारण शुरू कर देगा। इसमें नासा के विश्लेषक कमेंट्री करते हुए नजर आएंगे।

यहां क्लिक करके देख सकते हैं सूर्य ग्रहण- https://www.exploratorium.edu/eclipse

International News inextlive from World News Desk