ह्यूस्टन (पीटीआई)। अमेरिका के ह्यूस्टन में रविवार को आयोजित 'हाउडी मोदी' मेगा शो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान पर जमकर निशाना साधा। पीएम मोदी ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सामने पाकिस्तान का नाम लिए बिना कहा कि जो लोग खुद अपना देश नहीं संभाल पा रहे हैं, उन्हें कश्मीर पर भारत द्वारा लिए गए फैसले (अनुच्छेद 370 की समाप्ति) से परेशानी हो रही है।

आर्टिकल 370 को दिया फेयरवेल

पीएम मोदी ने कहा, 'आतंकवाद के खिलाफ यह निर्णायक लड़ाई का वक्त है और मैं जोर देकर कहना चाहता हूं कि ट्रंप इस लड़ाई में पूरी तरह से हमारा साथ दे रहे हैं। जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 देश के सामने 70 साल से एक चुनौती थी, जिसे कुछ दिन पहले भारत ने 'फेयरवेल' दे दिया है। अनुच्छेद 370 ने जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के लोगों को विकास और समान अधिकार से दूर रखा था। इसका फायदा आतंकवादी और अलगाववादी उठा रहे थे। संविधान ने जो अधिकार भारत को दिए हैं, वही अधिकार अब जम्मू-कश्मीर को मिल गया है। वहां की महिलाओं और दलितों के साथ हो रहा भेदभाव अब खत्म हो गया है।' वहीं इस मामले में ट्रंप के समर्थन के लिए पीएम मोदी ने स्टेडियम में मौजूद लोगों से खड़े होकर तालियां भी बजवाई।

howdy mody : ह्यूस्टन में पीएम मोदी ने आर्टिकल 370 का किया जिक्र,कहा देश की बड़ी चुनौती को दिया 'फेयरवेल'

कार्यक्रम में  50,000 से ज्यादा भारतवंशी उपस्थित

पीएम मोदी के भाषण से पहले ट्रंप ने भी कट्टर इस्लामिक आतंकवाद को दुनिया के लिए सबसे बड़ा खतरा बताया और उससे मिलकर लड़ने का आह्वान किया। ट्रंप ने जोर देकर कहा कि भारत और अमेरिका को अपनी सीमाओं की रक्षा के लिए हर तरह के कदम उठाने का अधिकार है। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ह्यूस्टन में टेक्सास इंडिया फोरम की तरफ से आयोजित 'हाउडी मोदी' कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे थे। ह्यूस्टन के एनआरजी स्टेडियम में आयोजित इस कार्यक्रम में 50,000 से ज्यादा भारतवंशी अमेरिकी जुटे थे। मंच भले ही अमेरिका का था, लेकिन यहां मेजबानी भारत कर रहा था। पीएम मोदी ने खुद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का स्वागत किया और उन्हें मंच तक ले गए।

राज्यसभा में बहुमत नहीं होने के बावजूद सरकार को मिला समर्थन

पीएम मोदी ने आगे अपने भाषण में कहा कि इस दुनिया का हर एक व्यक्ति ट्रंप को जानता है। दुनिया में जहां कहीं भी राजनीतिक चर्चा होती है, वहां ट्रंप का नाम जरूर लिया जाता है। ट्रंप ने भी मोदी का धन्यवाद किया और भारत के विकास की दिशा में मोदी के योगदान को जमकर सराहा। स्वागत संबोधन और ट्रंप के विचार रखने के बाद दोबारा मंच संभालने पहुंचे मोदी पूरे उत्साह से लबरेज दिख रहे थे। उन्होंने पहले विकास के रास्ते पर बढ़ रहे भारत की सुनहरी तस्वीर का खाका खींचा, फिर कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने और उस पर पड़ोसी देश के तिलमिलाने का जिक्र किया। मोदी ने कहा कि अनुच्छेद 370 हटाने के सरकार के फैसले को देश में दोनों सदनों में दो तिहाई समर्थन मिला। उन्होंने कहा कि सरकार को यह समर्थन ऐसे समय में मिला जब राज्यसभा में उनके पास बहुमत नहीं है।

howdy mody : ह्यूस्टन में पीएम मोदी ने आर्टिकल 370 का किया जिक्र,कहा देश की बड़ी चुनौती को दिया 'फेयरवेल'

9/11 हो या मुंबई में 26/11 का हमला, दुनिया जानती है साजिशकर्ता कहां हैं?

मोदी ने इस कदम का समर्थन करने वाले सांसदों के सम्मान में मौजूद लोगों से तालियां भी बजवाईं। इसी बीच मोदी पाकिस्तान पर जमकर बरसे। उन्होंने कहा, 'इन लोगों ने भारत के प्रति दुश्मनी को ही अपनी राजनीति का तरीका बना लिया है। अमेरिका में 9/11 का हमला हो या मुंबई में 26/11 का हमला, दुनिया जानती है कि इसके साजिशकर्ता कहां पाए जाते हैं। ऐसे लोगों की पहचान आप ही नहीं, पूरी दुनिया जानती है।' मोदी ने आतंकवाद से मिलकर लड़ने की अपील की और इस दिशा में अमेरिका के साथ के लिए धन्यवाद भी दिया।

भारत-अमेरिका संबंधों को मजबूत करने का किया एलान

इस कार्यक्रम में ट्रंप ने अमेरिका के विकास में भारतवंशियों के योगदान को जमकर सराहा। साथ ही भारत के साथ संबंधों को और मजबूत करने का भी एलान किया। ट्रंप ने कहा कि भारत और अमेरिका के बीच नई रक्षा साझेदारी होगी। उन्होंने कहा, 'हम कट्टर इस्लामिक आतंकवाद से अपने निर्दोष लोगों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं। भारत-अमेरिका समझते हैं कि अपने लोगों की रक्षा के लिए अपनी सीमाओं की सुरक्षा जरूरी है।' ट्रंप का यह बयान भी पाकिस्तान के लिए ही संदेश है। ट्रंप ने जल्द ही दोनों देशों के बीच कई अहम रक्षा सौदों को मूर्त रूप देने की बात भी कही।

Howdy Modi Houston event : इस मेगा शो पर पूरी दुनिया की नजरें, यहां देख सकते हैं लाइव स्ट्रीम

पूरा स्टेडियम तालियों से गूंज उठा

इसी बीच भारत के चुनावों में मशहूर हुए नारे 'अबकी बार, मोदी सरकार' की तर्ज पर प्रधानमंत्री ने ह्यूस्टन में अमेरिकी राष्ट्रपति पद के अगले चुनावों में ट्रंप की जीत की कामना करते हुए 'अबकी बार, ट्रंप सरकार' का नारा दिया। मोदी के इतना कहते ही पूरा स्टेडियम तालियों से गूंज उठा। वहीं अपने भाषण के अंत में पीएम मोदी ने अपनी लिखी कविता भी पढ़ी। जिसके बोल थे, 'वो जो मुश्किलों का अंबार है, वही तो मेरे हौसलों की मीनार है।' इस कार्यक्रम की समाप्ति के बाद भी पीएम मोदी और ट्रंप एक-दूसरे का हाथ पकड़े काफी देर तक लोगों का अभिवादन करते रहे। इसे वैश्विक स्तर पर मोदी-ट्रंप के रोडशो की संज्ञा भी दी जा सकती है।

International News inextlive from World News Desk