मुंबई (आईएएनएस)। बाॅलीवुड स्टार ऋतिक रोशन और सैफ अली खान ने अपनी कोरोना वायरस टेस्टिंग कैपेंन को आगे बढ़ाया है और एक बार फिर दोनों स्टार्स लोगों को इसकी टेस्टिंग कराने के लिए उकसाने का काम कर रहे हैं। ऋतिक ने कहा, 'कोई भी जंग जीतने से पहले अपने दुश्मन को जानना जरूरी है। टेस्टिंग इसका सबसे पहला कदम है। हमे जिम्मेदार भारतीय की तरह इसकी जांच करानी चाहिए। चलिए हम इस मूमेंट को ज्वाॅइन करते हैं और अपने फ्रंटलाइन वर्कर्स की मदद करते हैं उन्हें अपना टेस्ट करने से न रोक कर।'

'कोरोना के समय में एक- दूसरे पर करें भरोसा'

सैफ अली खान ने भी इस पर अपनी बात रखी और कहा, 'एक- दूसरे पर पहले से कहीं ज्यादा भरोसा करना होगा। हम एक मुश्किल घड़ी से गुजर रहे हैं और हमे एक- दूसरे पर पहले से ज्यादा भरोसा करना होगा। हमे एक- दूसरे को सपोर्ट करने की जरुरत है और कोरोना वायरस की टेस्टिंग से जुड़ी अफवाहों पर ध्यान न दें। ये हमारी जिम्मेदारी है कि हमारा टेस्ट किया जाए।'

इस वजह से लिया गया इनिशिएटिव

सैफ ने आगे कहा, 'मैं हर भारतीय से ये अवेयरनेस फैलाने की उम्मीद करता हूं और सिमटम्स देखते ही आप अपना टेस्ट कराइए। ये टेस्ट आपको कोरोना से बचाने के लिए किया जा रहा है, आपके परिवार और हम सभी को बचाने के लिए ये टेस्ट किया जा रहा है।' एक्टर्स के द्वारा लिए गए इस इनिशिएटिव का नाम 'जांच बचाए जान' है। इसका मकदस है लोगों को कोरोना वायरस की जांच के लिए अवेयर करना।

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk