नई दिल्ली (एएनआई)। बॉलीवुड अभिनेता रितिक रोशन, जो अपने किलर लुक्स, डांस मूव्स और बेहतरीन एक्शन स्किल्स के लिए मशहूर हैं। जल्द ही जॉन ले कार्रे के जासूसी नाटक 'द नाइट मैनेजर' के हिंदी वर्जन की शूटिंग शुरू करने जा रहे हैं। एक्टर जोनाथन पाइन कैरेक्टर का रोल निभाएंगे, जो 2016 के में टॉम हिडलेस्टन द्वारा निभाया गया था। यह विदेशी नाटक बीबीसी और एएमसी पर प्रसारित किया गया था, और द इंक फैक्ट्री द्वारा निर्मित किया गया था।

अप्रैल में शुरु होगी शूटिंग
इस नाटक का अब हिंदी वर्जन बनाया जा रहा है जिसकी शूटिंग अप्रैल में होगी। पहले इसकी शूटिंग मुंबई में होगी। बाद में अंतर्राष्ट्रीय आवाजाही पर छूट मिलने के बाद कुछ सीन विदेश में शूट किए जाएंगे। अभी तक इसकी पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन हिंदी वर्जन का प्रीमियर डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर किए जाने की संभावना है। लोकप्रिय हॉटस्टार सीरीज 'अय्यारी' का सह-निर्माण और सह-निर्देशन करने वाले संदीप मोदी 'द नाइट मैनेजर' का हिंदी वर्जन बनाने में मदद करेंगे।

क्या होगी कहानी
'द नाइट मैनेजर' ब्रिटिश लेखक जॉन ले कार्रे का 1993 का एक उपन्यास है, जिनका दिसंबर 2020 में निधन हो गया था। यह कहानी एक लग्जरी होटल के नाइट मैनेजर, एक पूर्व सैनिक के इर्द-गिर्द घूमती है। इस बीच, रितिक, जो आखिरी बार 2019 की बॉलीवुड फिल्म 'वॉर' में नजर आए थे, दीपिका पादुकोण के साथ 'फाइटर' में अगली फिल्म करेंगे। अभिनेता के पास आगे 'क्रिश 4' और तमिल क्राइम थ्रिलर 'विक्रम वेधा' का हिंदी रीमेक है।

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk