ऐसी होगी डिजाइन
एचटीसी के अपकमिंग स्मार्टफोन की जो इमेज लीक हुई है उसके मुताबिक, फोन के किनारे तिरछे हैं जोकि पहले से बेहतर हैं। वहीं इसकी बॉडी मेटल की बनी हुई है और बीच में होम बटन दिया गया है। इसके अगल बगल मूविंग बैक और मल्टी विंडो ऑप्शन के दो बटन लगाए गए हैं। पीछे की तरफ रियर कैमरा लगा है जिसमें कि डुअल एलईडी फ्लैश की सुविधा मिलेगी। ऊपरी किनारे पर हेडफोन जैक है वहीं राइट साइड वॉल्यूम रॉकर बटन लगाया गया है। निचले हिस्से में माइक, यूएसबी टाइप सी पोर्ट और स्पीकर ग्रिल मौजूद होगा।

मिलेंगे यह फीचर्स
HTC 10 में 5.1 इंच की डिस्पले मिलेगी। इसके अलावा Qualcomm Snapdragon 820 प्रोसेसर मिलेगा जिसके साथ Adreno 530 जीपीयू दिया जाएगा। इस हैंडसेट में 4जीबी की रैम मिलेगी। वहीं 12एमपी का रियर कैमरा उपलब्ध होगा। रिपोर्ट की मानें तो यह स्मार्टफोन 19 अप्रैल को लॉन्च किया जा सकता है।

inextlive from Technology News Desk

 

Technology News inextlive from Technology News Desk