डिस्प्ले ओएस और प्राइस

एचटीसी डिज़ायर 616 ड्यूल सिम की कीमत 16,900 रुपये है. ऐंड्रॉयड 4.2.2 जेली बिन पर चलने वाला यह स्मार्टफोन नाम के मुताबिक ड्यूल-सिम सपॉर्ट करता है. इसमें 720x1280 पिक्सेल रेजॉल्यूशन वाला 5 इंच का एचडी डिस्प्ले है. 1.4 Gzh ऑक्टा-कोर मीडियाटेक प्रोसेसर और एक जीबी रैम है.

कैमरा

एचटीसी डिज़ायर 616 ड्यूल सिम में पीछे की तरफ ऑटोफोकस वाला 8 मेगापिक्सल का कैमरा है. इससे 1080p फुल एचडी विडियो रिकॉर्डिंग की जा सकती है. 2 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा है, जिससे 720p एचडी विडियो रिकॉर्डिंग की जा सकती है.

स्टोरेज, बैट्री और स्टोरेज

एचटीसी डिज़ायर 616 ड्यूल सिम में 4 जीबी इंटरनल स्टॉरेज है और 32 जीबी तक माइक्रो-एसडी कार्ड लगाया जा सकता है. बैटरी 2000mAh की है. कनेक्टिविटी ऑप्शंस में जीपीआरएस, एज, 3G, वाई-फाई, ब्लूटूथ 4.0, यूएसबी 2.0 और जीपीएस/ए-जीपीएस शामिल हैं.

एचटीसी वन E8

एचटीसी वन E8 में 16 जीबी इंटरनल स्टॉरेज है और 128 जीबी तक माइक्रो-एसडी कार्ड लगाया जा सकता है। बैटरी 2600mAh की है। कनेक्टिविटी ऑप्शंस में जीपीआरएस, एज, 3G, 4G LTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ 4.0, यूएसबी 2.0 और जीपीएस/ए-जीपीएस शामिल हैं. इसकी कीमत 34990 रुपये है.

Technology News inextlive from Technology News Desk