हुवाई एसेंड G6

इस फोन में 4.5 इंच की qHD स्क्रीन है. यह फोन 1.2Ghz क्वाडकोर प्रोसेसर और 1 जीबी रैम से लैस है. इस फोन में इंटरनल मेमोरी सिर्फ 8 जीबी है. इसके साथ ही फोन में 2000mAh की पावरफुल बैटरी है. यह फोन एंड्रॉयड जेलीबीन से लैस है. हुवाई के इस फोन में 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है. कैमरे के साथ एलईडी फ्लेश भी है. यह फोन सिर्फ 16999 रुपये में अवेलेबल होगा.

हुवाई ओनर 3C

हुवाई का यह नया फोन 5 इंच की HD LTPS डिस्प्ले देता है जो 1280x720p का रेजुलेशन देती है. इस फोन में डुअल सिम अवेलेबल कराया गया है. फोन 1.3Ghz के क्वाडकोर प्रोसेसर और 2 जीबी रैम से लैस है. फोन में एंड्रॉयड जेली बीन है और 2300mAh की बैटरी है. इस फोन में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग और 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है. कंपनी इस फोन को 14999 रूपये में अवेलेबल कराएगी.

हुवाई एसेंड G750

हूवाई ने यह फोन मिड प्राइस रेंज में लांच किया है. इस फोन में 5.5 इंच की स्क्रीन है. यह फोन 1.7Ghz के ऑक्टा कोर प्रोसेसर और 2 जीबी रैम से लैस है. इसके साथ फोन में 8 जीबी इंटरनल स्टोरेज और 3000mAh की बैटरी है. इस फोप में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है. कंपनी यह फोन 24999 रुपये में अवेलेबल कराएगी.

Hindi news from Technology news desk, inextlive

Technology News inextlive from Technology News Desk