काफी स्टाईलिश है यह वॉच
इस एंड्रायड स्मार्टवॉच का फ्रेम ज्यादा बड़ा नहीं है, यह सिर्फ 42एमएम की है। इसका मतलब इसे महिला और पुरुष दोनों ही पहन सकते हैं। स्मार्टवॉच के साथ कई तरह के स्टाइल बैंड हैं जो लेदर और मेटल के बने हुए हैं। फिलहाल भारत में इसका लेदर वैरिएंट ही उतारा गया है।

काफी शानदार हैं फीचर्स
फीचर्स की बात करें तो इस स्मार्टवॉच में 400x400 पिक्सल रिजॉल्यूशन की 1.4 इंच की एमोल्ड टचस्क्रीन दी गई है। इसके अलावा 1.2GHz का क्वॉड-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 400 प्रोसेसर दिया गया है। स्टोरेज के लिहाज से इसमें 4जीबी की इनबिल्ट और 512एमबी की रैम दी गई है। स्मार्टवॉच में एक हार्ट रेट मॉनीटर और एक मोशन सेंसर भी है जोकि फिटनेस फ्रीक के लिए काफी कंफर्टेबल है। साथ ही इसमें जायरोस्कोप और एक्सलेरोमीटर भी लगा है।

75 मिनट में फुल चॉर्ज
कंपनी ने इस स्मार्टवॉच में 300mah की बैटरी लगाई है, जिसमें कि एक मैग्नेटिक चार्जर डॉक दिया गया है। यह फॉस्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसकी सबसे बड़ी खासियत यह है कि सिर्फ 45 मिनट में 80 परसेंट जबकि 75 मिनट में इसकी बैटरी फुल चार्ज हो जाती है। इसके साथ ही इसमें यह वॉच बिल्ट-इन माइक्रोफोन भी मिलेगा।

inextlive from Technology News Desk

 

Technology News inextlive from Technology News Desk