VARANASI: नेशनल सर्विस स्कीम के बीएचयू यूनिट की ओर से शुक्रवार को विविध कार्यक्रमों का आयोन किया गया। एसवीडीवी फैकल्टी की ओर से सात दिवसीय कैंप के इनॉगरेशन के अवसर पर वालेंटियर्स ने गंगा प्रदूषण को लेकर मानव श्रृंखला बनाकर चिंता जताई। सोशल साइंस फैकल्टी की ओर से भी कैंप के उद्घाटन के अवसर पर एक सेमिनार का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में बतौर चीफ गेस्ट सोशलॉजी डिपार्टमेंट के फार्मर हेड प्रो। जयकांत तिवारी ने शिरकत की। गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में एनएसएस के कोऑर्डिनेटर प्रो। पीके शर्मा उपस्थित हुए। संचालन धनंजय सिंह ने तथा धन्यवाद ज्ञापन डॉ। ओमप्रकाश ने किया।