JAMSHEDPUR: जमशेदपुर लोकसभा सीट के लिए 12 मई को होने वाले चुनाव में शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने व वोटर्स को जागरुक करने के उद्देश्य से शुक्रवार सुबह जिला निर्वाचन केंद्र से 53 किलोमीटर लंबी मानव श्रंखला बनाई गई. जिला मुख्यालय से छह रूटों साकची से टेल्को, साकची से कदमा, साकची से डिमना, बिष्टुपुर से परसुडीह तक कुल 53 किमी लंबी मानव श्रृंखला का निर्माण किया गया. इसमें समाज के सभी वर्ग के लोग यथा थर्ड जेंडर, कैंसर पीडि़त, मानसिक रूप से दिव्यांग, शारीरिक रूप से दिव्यांग, सामाजिक संस्था, स्वयंसेवी संस्था, रेडक्रॉस, सिविल डिफेंस, स्काउट एंड गाइड, शहर के स्कूल-कॉलेज के छात्र-छात्रा, शिक्षक-शिक्षिकाएं, अभिभावक तथा जिला प्रशासन की ओर से जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त, वरीय आरक्षी अधीक्षक, उप विकास आयुक्त, एडीसी, एसडीओ धालभूम समेत अन्य विभागों के अधिकारी व कर्मी शामिल हुए. इस का उद्देश्य जनसाधारण को मतदान के प्रति जागरूक करना था. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त अमित कुमार ने उपस्थित लोगों को मतदान के महत्व के बारे में बताया साथ ही स्वयं मतदान करने तथा दूसरों को भी मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रेरित करने की अपील की. वहीं उपायुक्त, वरीय आरक्षी अधीक्षक, उप विकास आयुक्त ने बाइक से मानव श्रृंखला का निरीक्षण कर इसमें शामिल लोगों का उत्साह बढ़ाया. बताते चलें कि जमशेदपुर संसदीय क्षेत्र में 12 मई को मतदान होना है. एसएसपी ने नागरिकों से अपील की कि वोट देने के लिए घरों से जरूर बाहर आएं. जिला प्रशासन विश्वास दिलाता है कि मतदान प्रक्रिया पूरी तरीके से शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न होगी. हर बूथ पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात रहेगे. जिला प्रशासन की तरफ से व्यापक तैयारियां की गई हैं. अनुमंडल पदाधिकारी चंदन कुमार ने कहा कि मानव श्रृंखला के सफल आयोजन में समाज के हर वर्ग का अहम योगदान रहा. आशा है कि इस मानव श्रृंखला के आयोजन का सकारात्मक प्रभाव 12 मई मतदान दिवस के दिन दिखेगा.