RANCHI : झारखंड पुलिस ने पूर्व कृषि मंत्री योगेंद्र साव को दिल्ली में पनाह देनेवाले पन्ना लाल महतो की सहयोगी गायत्री देवी को दिल्ली के पांडव नगर से अरेस्ट कर लिया है। गायत्री देवी के खिलाफ खूंटी थाना में मानव तस्करी से संबंधित केस दर्ज है। गायत्री देवी के प्लेसमेंट एजेंसी से सात सौ से ज्यादा लड़कियों का डाटा पुलिस ने जब्त किया है। गौरतलब हो कि ख्0क्ख् में भी सीआईडी ने दीया सेवा संस्थान के सहयोग से छापा मार कर फ्ख् लड़कियों को छुड़ाया था। गायत्री देवी रिश्ते में पन्ना लाल महतो की भाभी लगती है। खूंटी पुलिस मंगलवार को नई दिल्ली से गायत्री देवी को लेकर रांची आएगी।

सीआईडी ने बनाई ख्ब्0 प्लेसमेंट एजेंसी की लिस्ट

इधर, अपराध अनुसंधान विभाग ने काम दिलाने की आड़ में झारखंड की गरीब बेटियों का सौदा करनेवाले ख्ब्0 प्लेसमेंट एजेंसीज, उनके संचालक और एजेंटों की लिस्ट बनाई है। गैर सरकारी संस्था दीया सेवा संस्थान के सहयोग से तैयार की गई सूची में वैसे लोगों का नाम शामिल है, जो रहनेवाले तो झारखंड के हैं, पर दिल्ली में अलग-अलग नामों से प्लेसमेंट एजेंसी चलाते हैं। इन एजेंसीज के संचालक दलालों के माध्यम से राज्य के विभिन्न इलाकों की गरीब लड़कियों को नौकरी देने का झांसा देकर बड़े शहरों में बेच देते हैं। इसकी आड़ में प्लेसमेंट एजेंसीज मोटी रकम वसूलती है। ह्यूमन ट्रैफिकिंग का धंधा कर रहे इन प्लेसमेंट एजेंसीज के खिलाफ कार्रवाई करने की तैयारी में पुलिस है।

एनजीओ व संचालकों की सूची

सर्वोदय आदिवासी जनकल्याण संस्था- बाबा वामदेव राम

शिव राम- नेशनल सेवा संस्थान शिव राम

झारखंड पर्सनल प्लेसमेंट सर्विस- भानू प्रताप बड़ाईक

सेवा भारती- सुनीता तिग्गा

बीआरजी प्लेसमेंट -एजेंसी जीत तिर्की

मेरी प्लेसमेंट -एजेंसी बिंद कुमार

संपूर्ण घरेलू कामगार संस्थान- अरुण यादव

त्यागी प्लेसमेंट एजेंसी-बलराम

आदिवासी संस्कृति उत्थान मंच- दिलीप मंडल

गायत्री इंटरप्राइजेज-गायत्री कुमारी

कृष्णा इंटरप्राइजेज- कृष्ण कुमार

आदिवासी उत्थान मंच- मंजुला लकड़ा

आदिवासी सेवा संस्थान- मनीराज कौशिक

लता लकड़ा- स्पीड इंटरप्राइजेज - लता लकड़ा

संपूर्ण घरेलू कामगार सर्वेक्षण उत्थान समिति- मीना मिंज यादव, प्रभा मुनि, श्याम कुमार, रंजीत तिर्की, रोहित मुनि