जीडी कांस्टेबल 2011 परीक्षा का मामला

एसएससी ने कहा 30 तक जमा करें, इसके बाद नहीं मिलेगा कोई मौका

कट ऑफ मेरिट के दायरे में आने वालों को ही मौका

ALLAHABAD: स्टॉफ सेलेक्शन कमीशन (एसएससी) की कांस्टेबल जीडी परीक्षा 2011 के अंतिम परिणाम में चयनित सैकड़ों की संख्या में अभ्यर्थियों ने अभी तक अपने डाक्यूमेंट ही जमा नहीं किये हैं। इस मामले को एसएससी ने पूरी गंभीरता से लिया है और डाक्यूमेंट जमा न करने वाले अभ्यर्थियों से इसे तत्काल जमा करने को कहा गया है। बता दें कि इस भर्ती परीक्षा को लेकर काफी विवाद रहा है। जिसके बाद मामला हाईकोर्ट तक जा चुका है।

ओल्ड वेबसाइट के लिंक पर परिणाम

एसएससी के रीजनल डायरेक्टर राहुल सचान की ओर से जारी की गई सूचना में कहा गया है कि कांस्टेबल जीडी परीक्षा 2011 के जिन अभ्यर्थियों ने अभी तक अपना डाक्यूमेंट नहीं जमा किया है। वे 30 दिसम्बर तक अनिवार्य रुप से अपना दस्तावेज जमा कर दें। इसके बाद किसी को कोई मौका नहीं दिया जायेगा। इस परीक्षा के अंतिम परिणाम में चयनित अभ्यर्थियों की सूची वेबसाइट www.ssc.nic.in के होम पेज के बायीं ओर एसएससी ओल्ड वेबसाइट पर उपलब्द्ध है। एसएससी ने भर्ती परीक्षा से जुड़ी पुरुष और महिला वर्ग के अभ्यर्थियों की अलग अलग कट ऑफ मेरिट भी जारी की है और कहा है कि डाक्यूमेंट वैरिफिकेशन में वही शामिल होंगे। जिनका चयन कट ऑफ मेरिट के अनुसार हुआ है।

700 अभ्यर्थियों ने नहीं किया है जमा

इस बावत रीजनल डायरेक्टर राहुल सचान का कहना है कि यूपी और बिहार के अभ्यर्थी लाउदर रोड स्थित कार्यालय पर अपने दस्तावेज जमा करेंगे। उन्होंने बताया कि दस्तावेज जमा न करने वालों की संख्या तकरीबन 700 के आसपास है। बता दें कि दिल्ली हाईकोर्ट के 14 जुलाई 2014 के आदेश के बाद इसके परिणाम को संशोधित करना पड़ा था। जिसके बाद परीक्षा परिणाम 04 फरवरी 2015 एवं 02 जून 2015 को जारी किया गया। इसमें नक्सल, उग्रवादी, सीमावर्ती एवं सामान्य जिलो में नियुक्ति के लिये परीक्षा करवाई गई थी।

धांधली को लेकर हो चुका है बवाल

मालूम हो कि जीडी कांस्टेबल 2011 परीक्षा को लेकर काफी बवाल मच चुका है। एसएससी के एक्स। रीजनल डायरेक्टर जेपी गर्ग के कार्यकाल में इसमें चयन से वंचित अभ्यर्थियों ने परीक्षा परिणाम और कट ऑफ मेरिट को लेकर धांधली का आरोप लगाया था। इलाहाबाद के लाउदर रोड स्थित कार्यालय पर अभ्यर्थियों ने लम्बे समय तक अनशन किया था। उस समय भर्ती परीक्षा को लेकर हुआ विवाद शीर्ष स्तर तक पहुंचा था। जिसमें चयन से वंचित अभ्यर्थियों का कहना था कि एसएससी ने न केवल लम्बे समय तक भर्ती प्रक्रिया को पेंडिंग करके रखा, बल्कि मनमाने ढंग से पूरी चयन प्रक्रिया को भी अंजाम दिया गया।

अंतिम परीक्षा परिणाम की कट ऑफ मेरिट पुरुष अभ्यर्थियों के लिये

------------------------

उत्तर प्रदेश

--------

यूआर- 62

ओबीसी- 58

एससी- 33

एसटी- 35

उत्तर प्रदेश नक्सल

------------

यूआर- 45

ओबीसी- 40

एससी- 33

एसटी- 39

उत्तर प्रदेश सीमावर्ती

--------------

यूआर- 35

ओबीसी- 33

एससी- 33

एसटी- 33

बिहार

----

यूआर- 35

ओबीसी- 33

एससी- 33

एसटी- 33

बिहार नक्सल

---------

यूआर- 40

ओबीसी- 36

एससी- 34

एसटी- 36

बिहार सीमावर्ती

----------

यूआर- 38

ओबीसी- 45

एससी- 34

एसटी- 39

महिला अभ्यर्थियों के लिये कट ऑफ

------------------------

उत्तर प्रदेश

-------

यूआर- 63 बीएसएफ

67 सीआईएसएफ

65 सीआरपीएफ

ओबीसी- 59 बीएसएफ

61 सीआईएसएफ

62 सीआरपीएफ

एससी- 46 बीएसएफ

49 सीआईएसएफ

55 सीआरपीएफ

उत्तर प्रदेश नक्सल

------------

यूआर- 63 सीआईएसएफ

एससी- 47 सीआईएसएफ

बिहार

----

यूआर- 47 बीएसएफ

57 सीआईएसएफ

64 सीआरपीएफ

ओबीसी- 36 बीएसएफ

45 सीआईएसएफ

43 सीआरपीएफ

एससी- 43 सीआईएसएफ

बिहार नक्सल

---------

यूआर- 48 बीएसएफ

58 सीआईएसएफ

49 सीआरपीएफ

ओबीसी- 40 बीएसएफ

43 सीआईएसएफ

80 सीआरपीएफ

एससी- 44 सीआईएसएफ