- वन विभाग और पुलिस ने नसीरपुर कलां में एक घर में छापा मारकर मोर का मांस किया बरामद

HARIDWAR: पथरी थानाक्षेत्र में मोर का शिकार करने का मामला सामने आया है। वन विभाग और पुलिस की एक टीम ने नसीरपुर कलां में छापा मारकर एक घर से मोर का मांस बरामद किया। घर से अवैध बंदूक भी मिली है। आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी गई है।

पुलिस ने मुकदमा किया दर्ज

पुलिस के मुताबिक वन विभाग की टीम को कुछ लोगों ने सूचना दी कि नसीरपुर कलां निवासी एक ग्रामीण ने राष्ट्रीय पक्ष मोर का शिकार किया है। जिस पर पथरी थाने की एक पुलिस और वन प्रभाग की संयुक्त टीम ने सलीम के घर छापा मारा। घर से मोर का मांस बरामद हुआ। 12 बोर एक बंदूक भी घर से मिली है। हालांकि अभी मांस को जांच के लिए फॉरेंसिक लैब भेजा गया है, लेकिन शुरुआती जांच में मांस मोर का ही बताया जा रहा है। पुलिस को पता चला है कि आरोपी सलीम लंबे समय से जंगल व खेतों मे जंगली जानवरों का शिकार करता आ रहा है। उसके खिलाफ नील गाय के शिकार का मुकदमा दर्ज होने की बात भी सामने आ रही है। उप वन क्षेत्राधिकारी राजेश कुमार का कहना है मांस का सैंपल जांच के लिए फॉरेंसिक लैब भेजा गया है। वहीं पथरी थानाध्यक्ष सुखपाल मान ने बताया कि वन विभाग की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।