मुंबई (आईएएनएस)। क्रिकेट कनेक्टेड के फर्स्ट एपीसोड के पॉपुलर होने के बाद स्टार स्पोर्ट्स चैनल इसका सेकेंड एपीसोड लेकर आ रहा है। अगर आप क्रिेकट के जबरदस्त फैन हैं तो इस 'क्रिकेट कनेक्टेड' के दूसरे एपीसोड को शनिवार रात 9 बजे देख सकते हैं। इस बार चर्चा में कई दिग्गज खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। इसमें पूर्व इंग्लिश कैप्टन नासिर हुसैन, वीवीएस लक्ष्मण, गौतम गंभीर और क्रिस श्रीकांत हिस्सा लेंगे। ये सभी एक्सपर्ट एमएस धोनी के भविष्य को लेकर चर्चा करेंगे। पिछले साल इंग्लैंड में हुए वर्ल्डकप में भारत बनाम न्यूजीलैंड सेमीफाइनल के बाद धोनी ने कोई इंटरनेशनल मैच नहीं खेला है।

रोहित शर्मा पर भी होगी चर्चा

इसके अलावा सभी दिग्गज पूर्व खिलाड़ी विजडन क्रिकेटर को लेकर भी डिस्कशन करेंगे। साल 2019 में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए बेन स्टोक्स को विजडन क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुना गया है। मगर इस मैग्जीन में रोहित शर्मा का नाम नहीं, जिनके लिए साल 2019 एक गोल्डन ईयर था। रोहित वर्ल्डकप 2019 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे। मगर उन्हें विजडन मैग्जीन में जगह नहीं मिलने से कई क्रिकेटर्स हैरान हैं।

फैंस को करना हैं इंगेज

ऐसे समय जब पूरी दुनिया में क्रिेकट पर विराम लगा है। ऐसे में स्टार स्पोर्ट्स अपने दर्शकों को बेहतरीन कंटेट उपलब्ध कराने के लिए 'क्रिकेट कनेक्टेड' सीरीज लेकर आया है। इसमें आप एक्सपर्ट से क्रिकेट से जुड़े सवाल पूछ सकते हैं। इसके अलावा चैनल पूरी कोशिश करता है कि वह फैंस का मनोरंजन कर सके।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk