ऐसी रही शुरुआत
बेंगलुरु के लिए खेलते हुए श्रीकांत ने दमदार शुरुआत की और पहला गेम जीत लिया, लेकिन चोंग वेई ने दूसरे गेम में दमदार तरीके से वापसी करते हुए श्रीकांत को मात दे दी। तीसरे और निर्णायक गेम में श्रीकांत ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया और मैच अपने नाम कर लिया।

महिला सिंगल्स वर्ग से हुई शुरुआत
महिला सिंगल्स वर्ग से मैच की शुरुआत हुई, जिसमें बेंगलुरु की सुओ डी ने हैदराबाद की के सुपानिडा को 15-8, 15-11 से हरा दिया। पुरुष डबल्स वर्ग मैच को हैदराबाद ने अपना ट्रंप मैच घोषित किया। हैदराबाद की कार्सटेन मोगेनसेन और मार्किस किडो की जोड़ी ने हून थिएन हो और खिम वाह लिम की प्रतिद्वंद्वी जोड़ी को 13-15, 15-9, 15-14 से मात दी और बोनस अंक हासिल कर अपनी टीम को 2-1 से बढ़त दिला दी।

ऐसे मिली मात
पुरुष सिंगल्स वर्ग मुकाबले को बेंगलुरू ने अपना ट्रंप मैच घोषित किया। हालांकि बेंगलुरु के समीर वर्मा राष्ट्रमंडल चैंपियन पी कश्यप के हाथों 14-15, 13-15 से हार गए। मिक्स्ड डबल्स वर्ग में बेंगलुरू की ओर से अश्विनी पोनप्पा और जोएकिम फिशर नील्सन की जोड़ी ने ज्वाला गट्टा और कीडो की जोड़ी को 15-13, 15-13 से मात दी।

inextlive from Sports News Desk