हैदराबाद में खेले गए पहले मुक़ाबले में स्थानीय दर्शकों के ज़बर्दस्त उत्साह के बीच हैदराबाद ने जीत के लिए 161 रनों के लक्ष्य को 19.4 ओवर में तीन विकेट खोकर हासिल किया.

हैदराबाद की सलामी जोड़ी शिखर धवन और डेविड वार्नर ने पहले विकेट के लिए 100 रनों की शानदार साझेदारी की.

शिखर धवन ने केवल 39 गेंदों पर सात चौके और एक छक्का लगाते हुए 50 और डेविड वार्नर ने 46 गेंदों पर तीन चौके और चार छक्के लगाते हुए 59 रन बनाए.

बंगलौर के वरुण एरोन ने 36 रन देकर दो विकेट हासिल किए.

इससे पहले बंगलौर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट खोकर 160 रन बनाए.

कप्तान विराट कोहली ने 41 गेंदों पर चार चौके और चार छक्के लगाते हुए सर्वाधिक 67 रन बनाए.

उनके अलावा युवराज सिंह ने 21 और एबी डिविलियर्स ने 29 रनों का योगदान दिया.

स्टार बल्लेबाज़ क्रिस गेल का जादू कल भी नहीं चल सका और उन्होंने 20 गेंदों पर एक चौके की मदद से केवल 14 रन बनाए.

हैदराबाद के भुवनेश्वर कुमार ने 27 रन देकर दो विकेट हासिल किए.

यह हैदराबाद की 12 मैचों में पांचवी जीत रही जबकि बंगलौर की इतने ही मैचों में सातवी हार रही.

दूसरा मुक़ाबला

वहीं दूसरे मैच में कोलकाता नाइटराइडर्स ने रॉबिन उथप्पा के 67 और साकिबल हसन के नाबाद 46 रनों की मदद से चेन्नई सुपरकिंग्स को आठ विकेट से करारी मात दी.

हैदराबाद ने बंगलौर,कोलकाता ने चेन्नई को हराया

अपने ही दर्शकों के सामने खेलते हुए कोलकाता ने जीत के लिए 155 रनों का लक्ष्य 18 ओवर में केवल दो विकेट खोकर हासिल किया.

इससे पहले, चेन्नई सुपरकिंग्स ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में चार विकेट खोकर 154 रन बनाए.

चेन्नई के लिए सुरेश रैना ने सबसे अधिक 65 रन बनाए.

कोलकाता नाइटराइडर्स की 12 मैचों में यह छठी जीत रही जबकि चेन्नई सुपरकिंग्स की 12 मैचों में यह चौथी हार रही.

बुधवार को आईपीएल में केवल एक मैच खेला जाएगा जहां किंग्स इलेवन पंजाब का सामना मुंबई इंडियंस से होगा.

अंक तालिका में शीर्ष पर चल रही किंग्स इलेवन पंजाब ने अभी तक 11 में से नौ मैच जीते हैं.

जबकि मुंबई इंडियंस ने इतने ही मैच खेलकर केवल चार मुक़ाबले जीते हैं.

International News inextlive from World News Desk