लखनऊ (एएनआई)। Mayawati on Hyderabad Encounter बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रमुख और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने शुक्रवार को हैदराबाद में 26 साल की महिला डाॅक्टर के साथ दुष्कर्म और उसकी हत्या करने वाले चारो आरोपियों के एनकाउंटर पर तेलंगाना पुलिस की सराहना की। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश और दिल्ली पुलिस प्रेरणा ले सकती है। उन्होंने महिलाओं की सुरक्षा के लिए पर्याप्त काम नहीं करने के लिए यूपी में योगी आदित्यनाथ सरकार की खिंचाई की। लखनऊ में एएनआई से बात करते हुए मायावती ने कहा, 'उत्तर प्रदेश और दिल्ली में भी पुलिस को हैदराबाद पुलिस से प्रेरणा लेनी चाहिए लेकिन दुर्भाग्य से यहां अपराधियों को राज्य के मेहमानों की तरह माना जाता है, अभी उत्तर प्रदेश में जंगल राज है। आशा है कि दृष्टिकोण बदलेगा। उत्तर प्रदेश में महिलाओं के खिलाफ अपराध बढ़ रहे हैं, लेकिन राज्य सरकार सो रही है।'


पूर्व खेल मंत्री राज्यवर्धन राठौड़ का बयान

वहीं, पूर्व खेल मंत्री राज्यवर्धन राठौड़ ने भी शुक्रवार को हैदराबाद पुलिस की सराहना की। उन्होंने कहा कि यह देश में एक मिसाल कायम करेगा और यह संदेश देगा कि भारत में अच्छाई हमेशा बुराई पर हावी रहती है। उन्होंने कहा, 'मैं हैदराबाद पुलिस और नेतृत्व को बधाई देता हूं जो पुलिस को पुलिस की तरह काम करने की अनुमति देता है। आप सभी को बता दें कि यह वह देश है, जहां अच्छाई हमेशा बुराई पर हावी रहेगी।'


राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा का बयान
राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने कहा है कि हैदराबाद दुष्कर्म मामले में पुलिस द्वारा आरोपियों का एनकाउंटर 'अच्छा' है। आईएएनएस से बात करते हुए शर्मा ने कहा, 'यह पुलिस की ओर से एक अच्छा निर्णय है। लेकिन यह जांच का विषय है क्योंकि मैं चाहता था कि दोषियों को कानूनी प्रक्रिया के अनुसार दंडित किया जाना चाहिए था, लेकिन उस समय परिस्थितियों को देखते हुए पुलिस ने जो किया, वह एक अच्छा निर्णय था।'

Hyderabad Veterinarian Murder: पुलिस ने चारों आरोपियों का किया एनकाउंटर, हुई मौत

शशि थरूर का बयान
वहीं, इस मामले में अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस नेता शशि थरूर ने ट्वीट किया, 'सिद्धांत के हिसाब से सहमत हूं। हमें और अधिक जानने की जरूरत है, उदाहरण के लिए अगर अपराधियों के पास हथियार थे, तो पुलिस को फायरिंग के लिए उचित ठहराया जा सकता है।'


उमा भारती ने कहा, बधाई के पात्र हैं पुलिसकर्मी
भाजपा की वरिष्ठ नेता उमा भारती ने भी शुक्रवार को तेलंगाना पुलिस की सराहना की है। उन्होंने ट्वीट ने किया, 'इस सदी के 19वें साल में यह सबसे बड़ी घटना है जो महिलाओं की सुरक्षा की गारंटी देगी।' उन्होंने कहा कि इस मुठभेड़ को अंजाम देने वाले सभी पुलिस अधिकारी और पुलिसकर्मी बधाई के पात्र हैं। बीजेपी नेता ने कहा, 'जिस परिवार की बेटी निर्दयता के बाद दुनिया से चली गई, उसका दुख कभी कम नहीं होगा लेकिन उस बहन की (दुष्कर्म पीड़िता) आत्मा को शांति मिलेगी और भारत की अन्य लड़कियों में भय कम होगा। जय तेलंगाना पुलिस।' उन्होंने कहा कि वह अब विश्वास कर सकती है कि अन्य राज्यों की सरकारें अपराधियों को तत्काल सबक सिखाने के तरीके खोजेगी।


मालीवाल ने कहा, सिस्टम ठीक करने की जरूरत

वहीं, इस मामले में अपनी प्रतिक्रिया देते हुए दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने कहा कि दुष्कर्मियों को हिरासत से भागने की कोशिश करने पर पुलिस क्या करेगी। एएनआई से बात करते हुए मालीवाल ने कहा, 'अगर दुष्कर्मी भागने की कोशिश करेंगे तो पुलिस क्या करेगी। यही कारण है कि हम केंद्र से देश में एक मजबूत व्यवस्था बनाने का अनुरोध कर रहे हैं, ताकि ऐसे जघन्य अपराधों को अंजाम देने वाले दुष्कर्मियों को सभी प्रकार की अदालती प्रक्रियाओं के बाद मृत्युदंड दिया जाए।' उन्होंने कहा कि यदि सिस्टम मजबूत नहीं है, तो इस देश की पुलिस इस प्रकार की घटनाओं को और अधिक दोहराएगी।

National News inextlive from India News Desk