लांच होते ही पॉपुलर हुई हुंडई एलीट i20

हुंडई की नई कार एलीट i20 के लांच होते ही एक बड़ी तादाद में लोगों ने इस कार की बुकिंग करना शुरू कर दिया है. अभी तक इस कार की 4600 यूनिट्स को बुक किया जा चुका है. इन यूनिट्स में 2600 पेट्रोल वेरियंट और 2000 डीजल वेरियंट इसके साथ ही हुंडई के शो रूम्स में इस कार को खरीदने में इच्छुक लोगों का तांता लगा हुआ है. यह कार 4.89 लाख की कीमत से शुरू होकर 7.67 लाख रुपये में अवेलेबल है. यह एक्स शोरूम प्राइज है. यह कार पांच वजहों से अन्य पांच कारों से बेहतर है.

एलीट i20 का प्लेटफॉर्म

इस कार को चर्चित प्लेटफॉर्म प्लुडिक पर बनाया गया है. इससे पहले इस प्लेटफॉर्म पर हुंडई वरेना को बनाया गया था जिसने होंडा सिटी और फोर्ड फिएस्टा जैसी मजबूत गाडि़यों को टक्कर दी थी.

प्रीमियम फीचर्स

इस कार में मारुति सुजुकी, फॉक्सवेगन पोलो, होंडा जैज, फिएट पुंटो ईवीओ और टाटा बोल्ट से अच्छे और इंटरस्टिंग फीचर्स हैं. इस कार में पावर विंडोज, स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो कंट्रोल, एमपी3 प्लेयर, इलेक्टिकली एडजस्टेबल मिरर, क्रोम हेडलाइटेड डोर हेंडल्स, स्मार्ट की और अलॉय व्हील जैसे फीचर्स हैं.

 

मिलेगा बैटर माइलेज

इस कार को 1.2 लीटर पेट्रोल और 1.4 लीटर डीजल इंजन के साथ लांच किया गया है. इसलिए पेट्रोल वर्जन का माइलेज 18.60 किलोमीटर और डीजल वेरियंट में 22.54 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज होगा.

चार रंगो में उपलब्ध

यह कार पेट्रोल मॉडल में चार रंगों एरा, मेगना, स्पोर्ट्ज और एस्टा में अवेलेबल है. इसके साथ ही डीजल वेरियंट भी इन रंगों में अवेलेबल है.

5 और 6 स्पीड गियर बॉक्स

इस व्हीकल को फिलहाल पांच और छह स्पीड गियर बॉक्स के साथ पेश किया जा रहा है. हालांकि कुछ समय बाद ऑटोमेटिक वेरियंट आने की भी संभावना है.

Hindi News from Business News Desk

Business News inextlive from Business News Desk